पांच दिनों बाद दोपहर 12.55 बजे खुली समस्तीपुर से बरौनी के लिए सवारी,यात्रियों ने लिया राहत की सांस।
समस्तीपुर।पांच दिनों बाद बुधवार दोपहर से स्थानीय जंक्शन समेत रेलवे मंडल में सवारी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया। स्थानीय जंक्शन पर दोपहर 12.55 बजे समस्तीपुर- बरौनी के बीच पहली सवारी गाड़ी का परिचालन हुआ। इसके बाद समस्तीपुर- खगड़िया, समस्तीपुर-दरभंगा व समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड पर भी सवारी गाड़ी खोली गई। सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू होने से दैनिक यात्रियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि अभी भी कई ट्रेनों का परिचालन पांचवें दिन भी ठप रहा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार से ट्रेन सेवा समान्य होने की उम्मीद है।
विभिन्न ट्रेनों का रैक ठीक किया जा रहा है। ट्रेन सेवा बंद होने के कारण रैक को विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षित रखा गया था। जिसे पुन: स्टेशन पर वापस मंगाया जा रहा है। सवारी ट्रेन सेवा बंद होने के कारण दैनिक यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खास कर विभिन्न सरकारी कार्यालय व दैनिक मजदूरी करने वाले यात्रियों को सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है। सड़क मार्ग खर्चिला तो है ही सड़क हादसे की भी आशंका बनी रहती है।
यात्रियों ने ली राहत की सांस : आज से सभी ट्रेनें चलने की उम्मीद
टिकट काउंटर पर लौटी रोनक, टिकट कटाने के लिए मारामारी
पांच दिनों बाद सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू होने से दोपहर स्टेशन के टिकट काउंटर पर यात्रियों की अचानक भीड़ बढ़ गई। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन के पांच टिकट काउंटर को खोला गया। बावजूद लोग टिकट कटाने के लिए परेशान दिखे। लोगों ने बताया कि एटीवीएम मशीन के आंदोलनकारी द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने के कारण लोगों को लाइन में लग कर ही टिकट लेना पड़ रहा है जिससे टिकट काउंटर पर भीड़ जुट रही है।
आरपीएफ के डीआईजी ने किया स्टेशन का निरीक्षण, हालात का जायजा लिया
आरपीएफ के डीआईजी अमरेश कुमार ने बुधवार को स्थानीय स्टेशन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बाद में उन्होंने आरपीएफ, जीआरपी, आरपीएफएसफ, एसएसबी के जवानों को सुरक्षा को लेकर टिप्स दिया। उन्होंने भीड़ के दौरान खुद व रेलवे संपत्ति की सुरक्षा कैसे करें इसको लेकर जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाए जाने की घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने घटना के तौर तरीके के बारे में भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने हालात का जायजा लिया