समस्तीपुर:आज से चलेंगी वैशाली सुपरफास्ट व बिहार संपर्क क्रांति समेत छह ट्रेनें,24 एक्सप्रेस और 86 पैसेंजर रद्द रहेंगी ।
समस्तीपुर।
समस्तीपुर में बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस में अगलगी व स्टेशन पर तोड़फोड़ से 10 करोड़ की क्षति
बेरोजगार मोर्चा के भारत बंद का समस्तीपुर में मिला जुला असर देखने को मिला। सोमवार को चौथे दिन भी 40 एक्सप्रेस के अलावा 87 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द रहा। ट्रेन सेवा रद्द रहने के कारण स्टेशन पर सन्नाटा छाया रहा। आंदोलनकारियों के उग्र आंदोलन को देखते हुए शहर के दुकानदारों ने दोपहर तक स्वत: अपनी -अपनी दुकानों को बंद रखा। दोपहर बाद शहर के कुछ इलाकों में दुकानें खुलनी शुरू हुई। हालांकि ग्राहक न के बराबर बाजार में आए। बंद के दौरान किसी भी संगठनों का जुलूस सड़क पर नहीं दिखा। कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीएम आदि दलों के नेताओं ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। रेलवे स्टेशन समेत शहर के 50 से अधिक स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था।
इधर, रेलवे ने कहा कि वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जयगनर-लाेकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी, शहीद एक्सप्रेस समेत अाधा दर्जन ट्रेनाें का परिचालन मंगलवार से शुरू हाे जाएगा। जबकि समस्तीपुर रेलमंडल की 24 एक्सप्रेस और 86 सवारी गाड़ियां रद्द रहेंगी। रद्द हाेने वाली ट्रेनाें में प्रमुख रूप से बागमती, दरभंगा-सिकंदराबाद, लिच्छवी, जयनगर-अमृतसर क्लाेन, सरयू-यमुना, काेसी, सद्भावना एक्सप्रेस, राजरानी समेत 24 एक्सप्रेस व 86 पैसेंजर शामिल हैंं।
डीआरएम ने कहा : आंदोलन से समस्तीपुर स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लगा झटका
डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा है कि अग्निपथ आंदोलन के कारण समस्तीपुर स्टेशन के सौंदर्यीकरण को बड़ा झटका लगा है। अब पुन: पुरानी स्थिति बनने में काफी वक्त लगेगा। समस्तीपुर में सौंदर्यीकरण को लेकर लंबे समय से कार्य चल रहा था। विभागीय अधिकारी को अपने-अपने विभाग में हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
यूटीएस टिकट काउंटर पर एक भी टिकट नहीं कटा, छाया रहा सन्नाटा
स्थानीय जंक्शन से सोमवार को चौथे दिन भी एक भी ट्रेनें नहीं खुली। ट्रेनों का आवागमन बंद होने से यूटीएस टिकट काउंटर पर एक भी टिकट नहीं कटा। ट्रेन सेवा बंद होने के कारण स्टेशन पर सन्नाटा छाया रहा। हालांकि रेलवे इंक्वायरी से ट्रेनों के रद्द होने का उद्घोष किया जा रहा था। रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट वापस करने वालों की भीड़ लगी हुई थी। दोपहर 12 बजे तक तीन लाख रुपए का टिकट वापस किया जा चुका था।
स्टेशन परिसर में खुला हेल्पलाइन काउंटर
लोगों की परेशानी को देखते हुए स्टेशन परिसर में टिकट काउंटर के पास यात्री सहायता काउंटर खोला गया है। जहां से यात्री टिकट वापसी संबंधी जानकारी के साथ अन्य सहायता ले सकते हैं। इस काउंटर पर राउंड दी क्लॉक सहायता सेवा शुरू की गई है। दिन की पाली में सीटीटीआई एसबी मिश्रा व केके मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है।