Samastipur News:बेटे के शव के लिए मां-बाप मांग रहे भीख: पोस्टमार्टम कर्मी ने मांगे 50 हजार,तो फैलाना पड़ा हाथ ।
Samastipur News: Parents are begging for son’s dead body: Post-mortem worker asked for 50 thousand, so hands had to be spread.
समस्तीपुर।
समस्तीपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के नाम पर मोटी रकम मांगी गई। रुपए नहीं देने पर पोस्टमार्टम कर्मी ने शव देने से ही इनकार कर दिया। जिसके बाद लाचार माता-पिता बेटे के शव को ले जाने के लिए दर-दर भटक कर भीख मांग रहे हैं। घटना ताजपुर थाना के कस्बे आहार गांव की है जिसका वीडियो सामने आया है।
दरअसल, महेश ठाकुर का मानसिक रूप से विक्षिप्त 25 वर्षीय पुत्र 25 मई से घर से लापता हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की परंतु कुछ पता नहीं चला। 7 जून को उन्हें जानकारी मिली कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया। जिसके बाद वो मुसरीघरारी थाना पहुंचे। थाना से जानकारी दी गई कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दौड़े-दौड़े वे सदर अस्पताल पहुंचे।
शव के लिए मांगे 50 हजार रुपए
पहले तो पोस्टमार्टम कर्मी ने शव दिखाने में आनाकानी करने लगा। बाद में गुहार लगाने के बाद उसने शव दिखाया। जिसकी पहचान मां-बाप ने अपने बेटे संजीव ठाकुर के रूप में की। जब मृतक के पिता ने शव की मांग की तब कर्मी ने 50 हजार रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर पोस्टमार्टम कर्मी ने पिता को शव देने से इनकार कर दिया।
बेटे के पोस्टमार्टम के लिए मां-बाप मांग रहे भीख।
लाचार मां-बाप रुपया इकट्ठा करने के लिए भीख मांगने को विवश हो गए। जिसके बाद वे मुहल्ला में घूम-घूमकर आंचल फैलाकर भिक्षाटन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार इतना गरीब है कि बेटे के अंतिम संस्कार तक करने में असमर्थ है। ऐसे में मुहल्ले के लोग थोड़ी बहुत रुपए देकर मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। वहीं इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ. एस.के चौधरी का कहना है कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है। यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। इस पर जांच के बाद अवश्य कार्रवाई की जाएगी। जब वीडियो सामने आया तो अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में शव पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद परिवार ने शव को लेकर अंतिम संस्कार किया।