बेरोजगारों के लिए रेलवे की अच्छी पहल,सोनपुर मंडल के दलसिंहसराय सहित 33 स्टेशनों पर खुलेंगे यात्री टिकट सुविधा केंद्र ।
Samastipur news ।समस्तीपुर,। सोनपुर रेल मंडल के 33 स्टेशनों पर 206 जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक को तैनात किया जाएगा। बेरोजगार मैट्रिक पास युवकों के लिए रेलवे ने रोजगार देने के लिए अच्छी पहल की है। समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय, शाहपुर पटोरी, मोहिउद्दीनगर, खुदीराम बोस पूसा, विद्यापतिधाम, उजियारपुर और कर्पूरीग्राम स्टेशन शामिल है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, सोनपुर, बेगूसराय, मानसी, नवगछिया, महेशखुंट, दिघवारा, सेमापुर, बछवारा, ढोली, थानाबिहपुर, देसरी, काढ़ागोला रोड, कुर्सेला, गोरौल, महनार रोड, लखमिनियां, नारायणपुर, लाखो, तेघड़ा, भगवानपुर, अक्षयवटरायनगर, सराय स्टेशन पर भी टिकट बुकिंग सेवक का चयन किया जाएगा। विदित हो रेलवे टिकट काउंटर पर निजी लोगों को भी विभिन्न कार्यों के लिए चयन की प्रक्रिया कर रही है। इससे पूर्व भी मंडल के दर्जनों स्टेशनों के टिकट काउंटर पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की बहाली की प्रक्रिया पूरा कर चुका है।
कार्य अवधि मात्र तीन सालों की होगी
रेल मंडल में जेटीबीएस के चयनित अभ्यर्थियों की कार्यकाल की अवधि मात्र तीन वर्षों की ही होगी। इस दौरान स्टेशन पर प्रति यात्री काटे गए टिकट के अनुसार जेटीबीएस को कमीशन के रूप में राशि का भुगतान किया जाएगा। काउंटर पर इनका कार्य संतोषजनक नहीं रहने पर इन्हें समय से पहले भी हटाया जा सकता है। कार्य संतोषजनक रहने पर सभी वांछित प्रक्रिया को पूरा करते हुए प्रत्येक अगले तीन वर्षों के लिए अवधि विस्तार किया जा सकता है।
21 जुलाई तक लिया जाएगा आवेदन
मंडल के चयनित 33 स्टेशनों पर जेटीबीएस के चयन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 जून से शुरू की जानी है। वहीं आवेदन प्रपत्र के लिए दो हजार रुपये प्रति अभ्यर्थियों के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है। बताया जाता है कि 21 जुलाई तक अभ्यर्थी पंजीकृत, साधारण पोस्ट, कोरियर अथवा स्वयं मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) सोनपुर कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
ऐसे बन सकते हैं टिकट बुकिंग सेवक
अनारक्षित टिकट बेचने के लिए रेलवे की ओर से जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक नियुक्त किए जाते हैं। इसके लिए आवेदक को फॉर्म भरकर देना होता है। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति कम से कम मैट्रिक पास होना चाहिए। जिस स्टेशन क्षेत्र में सेवक के पद पर नियुक्त किया जाना है, आवेदक काे उस क्षेत्र का निवासी होना जरूरी है। चयनित आवेदकों को रेलवे मानक के अनुसार टर्मिनल उपकरणों तथा सीपीयू, की बोर्ड, प्रिंटर तथा नेटवर्क पैनल पर खर्च का वहन किया जाएगा। टिकट बेचने पर जेटीबीएस को प्रति यात्री दो रुपया कमीशन मिलेगा।