Wednesday, April 23, 2025
Samastipur

Samastipur News:खानपुर में ट्रक की चपेट में महिला की मौत, सड़क जाम ।

समस्तीपुर । खानपुर थाना क्षेत्र में अपने घर से सुबह में टहलने निकली श्रीपुरगाहर पंचायत के हांसोपुर गीदरगंज गांव निवासी महिला की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक भागने में सफल हो गया। मृतक महिला की पहचान श्रीपुरगाहर पश्चिमी पंचायत के राकेश सहनी की पत्नी रीना देवी (35) के रूप में की गई।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से गुस्साये स्वजनों ने शव को इलमासनगर से गुदारघाट जानेवाली पथ को हांसोपुर में जाम कर दिया। वे सभी मृतक के आश्रितों को सरकारी लाभ देने पर डटे रहे। जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहन की लंबी कतार लगी रही। थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह, पूर्व सरपंच अशोक कुमार राय, रविन्द्र कुमार राय के अथक प्रयास के बाद जाम समाप्त कराया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!