Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

Samastipur News:पटोरी में भव्य कलश यात्रा के साथ गोमेष्ट महायज्ञ शुरू।

समस्तीपुर । पटोरी प्रखंड के सरहद माधो गांव में बुधवार को कलश यात्रा के साथ ही श्री 108 कुण्डीय गोमेष्ट महायज्ञ प्रारंभ हुआ। बाबा अमरसिंह स्थान मेला परिसर से यह कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का स्वागत शिउरा, चकसाहो व पड़ोस के ग्रामवासियों ने फूलों की वर्षा कर किया। वहीं जगह जगह पर ग्रामीणों द्वारा सड़क के किनारे पेयजल और शरबत पिलाने की व्यवस्था की थी। कलश यात्रा में लोग हाथों में भगवा झंडा लेकर निकले थे। कुंवारी कन्याओं एवं महिलाएं सिर पर कलश लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंची। राधे राधे, जय श्री राम के नारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञस्थल को सिक्त किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष शीतल दास ने बताया कि नौ दिवसीय श्रीमछ्वागवत कथा वृंदावन से आये कथावाचक द्वारा 2 जून से प्रारंभ किया जाएगा। दस जून को विशाल भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं रात्रि के नौ बजे से वृन्दावन से आए कलाकारों द्वारा रामलीला आयोजित की जाएगी। आज के कार्यक्रम में इंद्रदेव, उदय, रमेश,अमरजीत, सोनम, रविन्द्र, अंजय, मिथुन, बिन्दे, पंकज, सुभाष, राजीव, विजयशंकर, मनोज, सोनू, सत्येन्द्र आदि लोगों ने भरपूर सहयोग किया।
कलश शोभा यात्रा के साथ अष्टयाम यज्ञ शुरू

ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के डॉ एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर परिसर स्थित ब्रह्मस्थान में आयोजित दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ को लेकर बुधवार को 351 कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली। भेरोखड़ा काली पोखर से कलश में जल भरकर नीम चौक, अस्पताल चौक होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोचारण कर कलश को स्थापित कराया गया। इसके बाद यज्ञ प्रारंभ हुआ। यज्ञ स्थल के आसपास महामंत्र से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। शोभा यात्रा में संतोष चौधरी, राजकुमार पंडित, अनिकेत कुमार अंशु, अविनाश जसवाल, विनय कुमार, पन्ना लाल साह, सुनील कुमार, लक्ष्मी पंडित, टिकू केशरी, सुजीत कुमार, दिलीप ठाकुर समेत आसपास के लोग मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!