Saturday, January 11, 2025
Samastipur

Samastipur News:नकाबपोश बदमाशों ने किराना व्यवसायी से लूटे चार लाख रुपये ।

रोसड़ा(समस्तीपुर)। थाना क्षेत्र के पांचूपुर चोरवा पोखर और ढरहा चौक के बीच शुक्रवार देर रात सुनसान जगह पर बदमाशों ने एक किराना व्यवसायी से चार लाख रुपये लूट लिये। बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर व्यवसायी से रुपया लूट लिया। सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी की, पर तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। उसके बाद पूरी रात पुलिस इलाके का खाक छानती रही। पर नतीजा सिफर रहा।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को भी पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी रही। घटनास्थल से लेकर आगे तक कई जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में पुलिस जुटी रही। जिसमें संदिग्ध को देखा जा रहा है। अब उनके हुलिया के आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान में जुटी है। वहीं वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये भी तहकीकात जारी है। पीड़ित व्यवसायी थाना क्षेत्र के पवड़ा निवासी सुमित कुमार चौधरी ने बताया कि शहर के नंद चौक पर उनकी होलसेल किराना की दुकान है। शुक्रवार रात दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। उनके पास दुकान व तगादे से आया कुल चार लाख रुपया था। जब वे बाइक से पांचूपुर चोरवा पोखर के समीप पहुंचे तो बाइक पर सवार तीन लड़कों ने उन्हें ओवरटेक करने के बाद पिस्तौल दिखा रुकने कहा। रुकते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और झोला में रखे रुपये लूट लिया।

 

घटना के बाद उन्होंने फौरन इसकी सूचना रोसड़ा पुलिस को दी। थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है। शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!