Samastipur News:गाते-गाते होमवर्क करना सीखा रहे गुरु जी:वैद्यनाथ रजक ने दिए गर्मी की छुट्टी बिताने और सेहत का ध्यान रखने के टिप्स ।
समस्तीपुर।समस्तीपुर जिले के सरकारी टीचर वैद्यनाथ रजक बच्चों में खूब लोकप्रिय हैं। अनसुलझे सवालों को गानों से हल करने टिप्स देने वाले वैद्यनाथ अब गर्मी की छुट्टी में गाए बच्चों के गानों को लेकर चर्चा में हैं। समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय मालदह में तैनात वैद्यनाथ रजक का एक और अनोखा अंदाज बच्चों से लेकर बड़ों तक को प्रभावित कर रहा है। गर्मी की छुट्टी में बच्चों को समय का उपयोग करने के ट्रिक बताने का गाना खूब चर्चा में है।
पढ़ाई के साथ घर वालों का सहयोग और चमकी बुखार से लेकर धूप से बचाव को लेकर गाया गया टीचर का गाना खूब चर्चा में है। टीचर वैद्यनाथ का यह पहला गाना नहीं है, इसके पूर्व भी वह बच्चों के बीच क्लास में ऐसे गानों को लेकर बिहार में चर्चा में रहे हैं।
दिल किताब से लगाए
टीचर वैद्यनाथ रजक क्लास में गाना में बड़ा संदेश दिया है। गर्मी की छुट्टी शुरु है, खेल कूद में समय न बिताएं और दिल किताब से लगाएं। कोरोना के कारण पढ़ाई काफी पिछड़ गई है, ऐसे में दिल पूरी तरह से किताब में लगाना है। गाना में टीचर ने यह भी बताया है कि चमकी बुखार है, ऐसे में धूप में नहीं जाना है। ऐसे सीजन में घर में बैठकर गणित बनाने का संदेश दिया है।
मम्मी और पापा को हैरान नहीं करना है। स्कूल खुलते ही सबको स्कूल को आना है। दिल पूरी तरह से किताब से लगाना है। खेल कूद में समय नहीं बिताना है, पूरी तरह से समय का उपयोग करना है।
पहले भी चर्चा में रहे हैं वैद्यनाथ
समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय मालदह के टीचर वैद्यनाथ रजक पहले भी गानों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। गाना से ही वह बच्चों को बड़ी से बड़ी बात आसानी से समझा देते हैं। वैद्यनाथ का यह अंदाज बच्चों को खूब भाता है। गर्मी से बचाव का गाना हो या फिर क्लास में पढ़ाई को गाना से समझाना, उनका कोई जवाब नहीं है।
वैद्यनाथ रजक का कहना है कि गर्मी की छुट्टी को लेकर भी वह गाना इसलिए ही बनाए हैं कि बच्चों को आसानी से समझ में आ जाए और वह बिना बोर हुए समय के उपयोग को समझ जाएं। टीचर का कहना है कि गर्मी की छुट्टी के पूर्व बच्चों के साथ होमवर्क सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की और इस दौरान ही गाने से बच्चों को एक संदेश दिया जो बच्चों को काफी पसंद आया और क्लास में गाना पर खूब तालियां भी बजाई।
खबरें और भी हैं…