Saturday, November 23, 2024
Indian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर जंक्शन पर तत्काल टिकट लेते दलाल को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

समस्तीपुर । समस्तीपुर जंक्शन स्थित आरक्षण काउंटर पर तत्काल टिकट लेते एक दलाल को आरपीएफ ने रंगे हाथ पकड़ा। उसने समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए ट्रेन संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस का टिकट लिया था। उसमें तीन यात्रियों के नाम अंकित मिले। गिरफ्तार दलाल के पास आरक्षित टिकट सहित कई नामों से भरे रिजर्वेशन टिकट फार्म भी बरामद किए गए हैं। जिसकी जांच कराई जा रही है। आरोपित की पहचान शिवाजीनगर प्रखंड के हथौड़ी निवासी रौशन कुमार के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई। गिरफ्तार दलाल ने आरपीएफ पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष स्वीकारा कि एक टिकट कटाने पर प्रति व्यक्ति दो सौ रुपये अतिरिक्त मिलते हैं। इसी लोभवश वह दूसरे का टिकट कटाया करता था। रेल रिजर्वेशन काउंटर से टिकट की हो रही कालाबाजारी की मिल रही शिकायत के बाद आरपीएफ सजग थी।

जानकारी के अनुसार आरक्षण केंद्र के कर्मी द्वारा सोमवार को तत्काल टिकट के लिए नंबर आवंटित किया गया था। इसी क्रम में लाइन में लगे युवक को देखकर उसे शंका हुई। उसने मामले की जानकारी आरपीएफ को दी। आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा तत्काल टीम को केंद्र में भेजा। इसके उपरांत आरोपित द्वारा टिकट लेने के बाद उसे पकड़ा गया। आरपीएफ पोस्ट पर लाकर उससे पूछताछ की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया। टीम में सब इंस्पेक्टर निशा कुमारी, पीके चौधरी, शशिकांत तिवारी, आरक्षी राजेश कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

टिकट कालाबाजारी करने में लगे है कई दलाल

समस्तीपुर जंक्शन पर टिकट कालाबाजारी करने में कई दलालों का गिरोह सक्रिय है। टिकट दलाली के धंधे में कुछ ही घंटों में हजारों रुपये कमाने वाले दलाल हर हमेशा सक्रिय रहता है। खासकर बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी, पवन एक्सप्रेस में तो टिकट कालाबाजारी का रेट निर्धारित है। समस्तीपुर से नई दिल्ली का टिकट कालाबाजारी के रूप में 2000 से 3000 प्रति यात्री वसूला जाता है। जंक्शन के आसपास ही दलाल गिरोह के सदस्य की आवाजाही होती रहती है। अनाधिकृत रूप से आरक्षण काउंटर या आसपास रहने वालों पर नजर रखी जाए तो कई और इसके गिरफ्त में आएंगे।हालांकि दलसिंहसराय में भी ऐसा धररालर से हो रहा है। जिसे रेलवे पुलिस ध्यान नही देती।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!