Wednesday, December 25, 2024
Indian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर रेल मंडल होकर परिचालित होगी समर स्पेशल ट्रेन,यात्रियों को होगी सुविधा।

समस्तीपुर । यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक एक जुलाई से 20 अगस्त तक बापूधाम मोतिहारी के रास्ते पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य ट्रेन संख्या 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 03219 पाटलिपुत्र-आयोध्या कैंट समर स्पेशल एक जुलाई से 19 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से संध्या 7.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 03220 आयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल दो जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को अयोध्या कैंट से रात्रि 8.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य यह समर स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मिकीनगर रोड, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के छह, साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे।

हरिनगर और चमुआ स्टेशन के बीच एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत हरिनगर और चमुआ स्टेशन के बीच नन इंटरलाकिग कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसके लिए गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल 27 व 28 जून और नरकटियागंज से चलने वाली ट्रेन संख्या 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का 28 व 29 जून को परिचालन रद किया गया है। इसके अलावा सोमवार को चार ट्रेनें नियंत्रित होकर परिचालित हुई। इसमें ट्रेन संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस बेतिया और नरकटियागंज के मध्य 60 मिनट, ट्रेन संख्या 14010 आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट, ट्रेन संख्या 15212 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट, ट्रेन संख्या 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 100 मिनट नियंत्रित होकर परिचालित हुई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!