Saturday, January 11, 2025
Indian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर रेल मंडल का दरभंगा सीतामढ़ी और बापूधाम स्टेशन बनेगा एयरपोर्ट की तरह,मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं ।

समस्तीपुर । समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा, सीतामढ़ी और बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तर की सुविधाएं दी जाएंगी। इसका विकास एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत इन स्टेशनों के विकास के लिए भारतीय रेल पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप परियोजना के तहत निजी क्षेत्र की भागीदारी के साथ स्टेशन के विकास का कार्यरूप देने जा रही है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को संरक्षा, बेहतर एवं सुखद यात्रा अनुभव तथा विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करना है। स्टेशन को विश्वस्तरीय एवं अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित करते हुए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिग का रूप दिया जाएगा जहां वेंटिलेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी।

रेलवे की जमीन पर मॉल और मल्टीपर्पस बिल्डिग का निर्माण होगा। स्टेशन का विकास सौर ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता उपकरण और हरित इमारत मानकों के अनुसार किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने बताया कि स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत रेल मंडल के दरभंगा, सीतामढ़ी और बापूधाम मोतिहारी स्टेशन को विकसित किया जाना है। इस दिशा में पहल हुई है।
45 साल बाद की जरूरतों को ध्यान में रखकर होगा काम :

धार्मिक, उद्योग और पर्यटन तीनों दृष्टिकोण से शहर की महत्ता को देखते हुए स्टेशन के पुनर्विकास की योजना बनाई गई है। संबंधित कार्य पूरा होने के बाद स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी। स्टेशन का विकास वर्ष 2065 (व्यस्त समय) की अनुमानित यात्री संख्या को आधार मानते हुए यात्री सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसपर लगभग 100 करोड रुपये लागत आने का अनुमान है। प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगेगी :

रेलयात्रियों के स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान के लिए प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे, जिससे यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़े। स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाए जाएंगे, ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में यात्रियों को सुविधा हो। यात्रियों को प्रदान की जाने वाली आवश्यक सुविधाओं में खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे। इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ नागरिक विशेष रूप से लाभान्वित होंगे। पूर्ण सुरक्षित जोन के रूप में विकसित होगा सर्कुलेटिग एरिया :

स्टेशन पर तथा इसके आस-पास पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को भी मिलेगा। स्टेशन पर उन्नत यात्री सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें पार्किंग एरिया का निर्माण, अंडरग्राउंड या फिर मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण प्रस्तावित है। इसके साथ ही स्टेशन के आसपास की सड़कों को भी बेहतर बनाया जाएगा, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, वहीं स्टेशन के सर्कुलेटिग एरिया को पूर्ण सुरक्षित जोन के रूप में विकसित किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!