समस्तीपुर में 5 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा बागमती का जलस्तर:लोगों को सता रहा बाढ़ का डर ।
समस्तीपुर।समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली बागमती के जलस्तर में 2 दिन बाद पुनः विधि शुरू हो गई है। शनिवार को बागमती नदी का जलस्तर दिनभर स्थिर रहा। वहीं देर शाम बाद धीरे-धीरे बढ़ने लगा।
बागमती नदी के केंद्रीय जल आयोग के विशनपुर के प्रेक्षक राजन कुमार ने बताया कि जटमल पुर में बागमती नदी का जलस्तर शनिवार सुबह 8:00 बजे 43.360 सेंटीमीटर था जो रविवार दोपहर 2 बजे बढ़कर 43.760 सेंटीमीटर पर पहुंच गया। जलस्तर में रविवार को 2:00 बजे दिन तक 40 सेंटीमीटर के बढ़तरी हुई है। वहीं उन्होंने बताया कि नदी के जलस्तर में जटमलपुर में 5 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है।
हालांकि, नदी का जलस्तर खतरे के निशान काफी नीचे है परंतु बागमती नदी का जलस्तर में इसी तरह बढ़ोतरी होता रहे तो क्षेत्र में जल्द ही बाढ़ आ सकती है। हालांकि बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो शुरू होते हैं निचले इलाके में रहने वाले लोग बाढ़ को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।