Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:- स्कॉर्पियो से कुचलकर एक युवक की मौत, दूसरा घायल ।

समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव में गुरुवार की सुबह करीब 7.30 बजे सरायरंजन-बसढिया पथ पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दो युवकों को कुचल दिया। नतीजतन एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान झखड़ा गांव निवासी चन्द्रभूषण झा उर्फ चांद बाबू (40) एवं घायल की पहचान धर्मेन्द्र कुमार झा के रूप में की गई है। घायल को आनन – फानन मे इलाज के लिए सरायरंजन सीएचसी में लाया गया, जहां प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है। घायल युवक की स्थिति चिताजनक बताई गई है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त दोनों युवक गांव के ही एक दूध सेन्टर से दूध लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पश्चिम दिशा से आ रहे अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उक्त दोनों को कुचल दिया। जिससे एक युवक चांद बाबू की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी, पुत्र आदर्श कुमार एवं अमन कुमार दोनों का रोते-रोते बुरा हाल था।

दो बाइकों की टक्कर में चार घायल

सरायरंजन थाना क्षेत्र के शहजादापुर गांव के निकट सरायरंजन- घटहो पथ पर गुरुवार की दोपहर दो बाइकों की टक्कर में एक बच्ची समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान सलखन्नी गांव निवासी विकास कुमार सहनी (25), हरपुर बरहेता गांव निवासी विकास कुमार (4), सोनी कुमारी (32), डोली कुमारी (17) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गये। इसमें एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर घटहो की ओर से सरायरंजन की ओर आ रहे थे। दूसरी बाइक पर सवार एक व्यक्ति जा रहा था। इसी दौरान टक्कर हो गई। सभी घायलों का इलाज सीएचसी सरायरंजन में चल रहा है। इन सभी का इलाज डा. पंकज कुमार, डा. ब्रजेश कुमार, डा. राकेश सिंह आदि की टीम कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!