Thursday, December 26, 2024
SamastipurVaishali

SAMASTIPUR CRIME:- लूटपाट के फिराक में कार सवार व्यवसाई पर बदमाशों ने किया फायरिंग,ग्रामीणों ने दबोचा।

SAMASTIPUR CRIME: समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरायरंजन-बसढिया मेन रोड पर केएसआर कॉलेज के पास बदमाशों ने एक कार सवार व्यवसाई पर एक राउंड फायरिंग कर दी। इसमे गोली कार का शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गया, हालांकि इस फायरिंग में युवा व्यवसाई बाल-बाल बच गया। व्यवसायी की पहचान थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी निवासी मंजय लाल के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार व्यवसाई किसी काम से सरायरंजन-बसढिया पथ से गुजर रहा था। इस बीच केएसआर कॉलेज के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने फायरिंग कर भाग रहे बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हमला किस उद्देश्य से किया गया। इसके लिए पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!