Sunday, November 24, 2024
Samastipur

समस्तीपुर में कोपा के बाद जिले में 4 अतिरिक्त सीएनजी स्टेशनों का होगा शुभारंभ,अगले तीन माह में होगा शुरू।

समस्तीपुर।कोपा बाजार के बाद इंडियन ऑयल जिले में चार अतिरिक्त सीएनजी स्टेशन का जल्द ही शुभारंभ करेंगी।ये सीएनजी स्टेशन चार प्रमुख मार्गों पर खोले जाएंगे।ताकि सीएनजी ईंधन की उपलब्धता हमेशा बनी रहे तथा अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सके। इंडियन ऑयल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोपा के मां पेट्रोलियम में जिले का पहला सीएनजी स्टेशन लगाया गया है।इसके बाद अतिव्यस्ततम छपरा-मुजफ्फरपुर मार्ग,छपरा-बलिया मार्ग तथा छपरा से हाजीपुर एनएच पर खुलेगा।कंपनी ने इसके लिए स्टेशनों का चयन भी कर लिया है। ये सभी सीएनजी स्टेशन अगले तीन माह में शुरू कर दिए जाएंगे। कंपनी के सूत्रों ने बताया कि अक्टूबर माह तक इन सीएनजी स्टेशनों को खोलने का लक्ष्य रखा गया है।कंपनी ने बताया कि आमलोग सर्टिफाइड वेंडरों से सीएनजी किट अपने वाहनों में लगवा सकते हैं। जिससे तीस से चालिस फीसदी सस्ते ईंधन का लाभ उठा सकते हैं।

पाइप लाइन से रसोई गैस पहुंचाने की योजना के लिए चार माह तक करना होगा इंतजार
महानगरों की तर्ज पर पाइपलाइन से घरों में रसोई गैस पहुंचाने की योजना का शुभारंभ के लिए तीन माह इंतजार करना होगा। कंपनी अब इसे नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी ने क्षेत्रों में भी इस योजना का फैलाव कर रही है।इसके लिए शहर को 18 जोन में बांटकर कंपनी युद्धस्तर पर कार्य कर रही है।पहले जून माह तक पाइपलाइन से गैस पहुंचाने की योजना थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!