समस्तीपुर:”एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी करने वाले गिरोह के तीन शातिर को 26 एटीएम के किया गिरफ्तार ।
समस्तीपुर । मुसरीघरारी थाना की पुलिस टीम ने एटीएम मशीन में जमा निकासी के दौरान उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से विभिन्न बैंक के 26 एटीएम कार्ड, पांच हजार नकद, एक बाइक व तीन मोबाइल सेट बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपित की पहचान दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान थाना इलाका के शंभु विश्वकर्मा के पुत्र शनि कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना अंतर्गत विष्णुपुर पांडेय गांव के विनय कुमार सिंह के पुत्र मनीष कुमार और बोचहां थाना के हुसैनपुर निवासी नंद किशोर सहनी के पुत्र मुन्न कुमार के रूप में हुई है।
https://youtu.be/lLuTbk6iuiY
सदर डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो विभिन्न एटीएम में जाकर जमा निकासी के दौरान उपभोक्ताओं का एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का शिकार बनाते हैं। बीते मई को आरोपितों ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में इंडियन बैंक एटीएम में एक महिला से धोखाधड़ी कर पांच हजार रुपये की निकासी की। आरोपितों ने पीड़िता का एटीएम कार्ड बदल कर उसका मोबाइल नंबर ज्ञात कर लिया। इसके बाद उसके बैंक अकाउंट से 69 हजार निकासी कर ली। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की। पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना में प्रयुक्त बाइक की पहचान की गई।
इसके बाद मुसरीघरारी थाना के पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार समेत एसआइटी (पुलिस की विशेष टीम) के साथ संभावित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आरोपित मनीष कुमार के पास से विभिन्न बैंकों के 8 एटीएम कार्ड, सन्नी कुमार के पास से 8 एटीएम कार्ड और मुन्ना कुमार के पास से 10 एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुआ। इसके अलावे पांच हजार नकद व तीन मोबाइल भी बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। छापेमारी दल में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पुनि पुलिस चौधरी, सअनि ललित कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।