Sunday, January 12, 2025
Samastipur

Samastipur जक्शन पर जनसाधारण एक्सप्रेस से 17 बच्चे दलाल के चंगुल से पुलिस ने कराया मुक्त ।

समस्तीपुर । समस्तीपुर जंक्शन पर जनसाधारण एक्सप्रेस से 17 बच्चों को बहला फुसलाकर बाल मजदूरी कराने वाले छह मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सभी बच्चे कटिहार और अररिया के रहने वाले बताए गए हैं। तस्कर के पास से 17 बच्चों को भी मुक्त कराया गया है। इसके बाद बच्चों को जीआरपी द्वारा प्रयास के हवाले सौंपा गया है।

आरोपित की पहचान समस्तीपुर जिले के बिथान निवासी अखिलेश पासवान, खगड़िया जिला के मानसी निवासी शंभू कुमार, अररिया जिला के रानीगंज निवासी रविन्द्र ऋषिदेव, पूर्णियां जिले के बरहरा कोठी निवासी पंकज कुमार, अररिया जिला के रानीगंज निवासी संतोष चौधरी, कटिहार जिला के कुरसैला निवासी छोटू कुमार के रूप में हुई है। आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसके गिरोह के अन्य लोगों के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि वह बच्चों को बाल मजदूरी करवाने के लिए लुधियाना ले जा रहे थे। इसके एवज में वह पैसे कमाता। जानकारी के अनुसार जनसाधारण एक्सप्रेस से बच्चों को लुधियाना ले जाने के लिए तस्कर सामान्य बोगी से यात्रा कर रहे थे। इसकी गुप्त सूचना प्रयास टीम को मिली।

टीम ने तत्काल चाइल्ड लाइन को पूरे घटनाक्रम को बताया। इसके बाद प्लेटफार्म संख्या एक पर जनसाधारण एक्सप्रेस में तलाशी अभियान चलाया गया। आरपीएफ व जीआरपी ने तस्कर को हिरासत में लेते हुए सभी बच्चों को बरामद किया। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार सिन्हा, निशा कुमारी, जीआरपी थानाध्यक्षा अच्छेलाल सिंह यादव सहित बल सदस्यों के अलावा प्रयास से नीतू जोसेफ, असामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार, मुकेश कुमार, प्रभात कुमार आदि शामिल रहे। चाइल्ड लाइन की समन्वयक आयशा खातून टीम का नेतृत्व कर रही थी। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है। बच्चों को प्रयास को सुपुर्द किया गया है।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!