Saturday, January 25, 2025
Samastipur

Samastipur: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका ने लगाई बूढ़ी गंडक नदी में छलांग, तलाश जारी,खोजबीन के दौरान नाव भी डूबी ।

Love Affairs: समस्तीपुरः जिले के विभूतिपुर और रोसड़ा थाना क्षेत्र के बॉर्डर स्थित सिंघिया घाट पुल से मंगलवार को एक किशोरी ने प्रेम प्रसंग (Love Affairs) में बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. किशोरी के छलांग लगाने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कहा जा रहा है कि 20 वर्षीय किशोरी विभूतिपुर प्रखंड के ही एक गांव की रहने वाली है. स्थानीय लोगों के अनुसार प्रेम-प्रसंग के चलते हुई अनबन के कारण किशोरी ने जान देने की कोशिश की है.

नाव पर सवार लोग बाल-बाल बचे

किशोरी बूढ़ी गंडक नदी के पुल पर पहुंची और मौका देखते ही उसने पुल के ऊपर से नदी में छलांग लगा दी. उसे ऐसा करते देख कुछ लोगों ने रोकने के लिए शोर मचाया लेकिन किशोरी ने छलांग लगा दी थी. किशोरी के छलांग लगाने के बाद नाव से कुछ लोग लड़की को नदी में ढूंढने लगे. इस खोजबीन के क्रम में नाव भी बूढ़ी गंडक नदी में डूब गई. हालांकि नाव पर सवार लोग बाल-बाल बच गए. उन्होंने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई.

घटना की सूचना मिलते ही विभूतिपुर व रोसड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लड़की की खोजबीन में जुटी थी. देर शाम तक लड़की की बॉडी की तलाश की गई लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. रात में खोजबीन बंद कर दी गई. अगले दिन आज बुधवार को फिर से तलाश शुरू की गई है. गोताखोरों की मदद से किशोरी को खोजने का प्रयास जारी है. इस मामले में अभी परिजनों की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!