Wednesday, February 26, 2025
Samastipur

Samastipur में जानकी एक्सप्रेस से कटकर मजदूर की मौत:रूसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा।

समस्तीपुर।समस्तीपुर जिले के रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ट्रेन से कटकर एक 50 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी न० 15284 जानकी एक्सप्रेस के चपेट में आने से उक्त व्यक्ति कट गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान दरभंगा जिला के बहेड़ी निवासी 50 वर्षीय सुरेन्द्र महतो के रूप में हुई है।

लोगों ने बताया कि समस्तीपुर से सहरसा जाने वाली जानकी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चल होते ही उक्त व्यक्ति ट्रेन से उतरने लगे उसी दौरान उक्त व्यक्ति का वायलेंस बिगड़ जाने के कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उक्त व्यक्ति कट गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति रुसेरा में किराए के मकान में रहकर वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण किया करता था।

वही इस संबंध में आरपीएफ समस्तीपुर हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी न०15284 जानकी एक्सप्रेस जो समस्तीपुर से सहरसा जाती हैं उसी से यह घटना घटी है। हालांकि इस मामले में वरीय अधिकारी को जानकारी दे दी गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

खबरें और भी हैं…

Kunal Gupta
error: Content is protected !!