Sunday, January 12, 2025
Samastipur

Samastipur के शशि भारतीय रेसलिंग टीम के कोच बने: कजाकिस्तान में खिलाड़ियों को देंगे ट्रेनिंग।

Shashi of Samastipur becomes coach of Indian Wrestling Team: Will train players in Kazakhstan.
समस्‍तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी के रहने वाले शशि भूषण प्रसाद भारतीय रेसलिंग टीम का कोच बनाए गए हैं। इस बार वे भारतीय टीम को लेकर कजाकिस्तान में होने वाले वर्ल्‍ड रैंकिंग कुश्ती सीरीज टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए ले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 2 जून से 6 जून तक आयोजित होगा, जिसमें विश्व के सभी देश भाग लेंगे। शशि भूषण के इस चयन से पूरा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरा राज्य गौरवान्वित हुआ है।

यदि इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा तो उन्हें सितंबर महीने में सर्बिया में होने वाले विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप में प्रवेश मिल सकेगा। शशि भूषण के इस चयन पर पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त है। पटोरी प्रखंड के प्यारेपुर निवासी रामनाथ राय के पुत्र शशि भूषण प्रसाद फिलहाल वायु सेना में वारंट अफसर के रूप में दिल्ली में कार्यरत है।

इससे पूर्व भी शशि भूषण ने अपने नाम कई उपलब्धियां हासिल कर चुका है। पूर्व में भी भारतीय टीम के कोच के रूप में उनका चयन किया गया था। उन्‍होंने 1996 में एयर फोर्स में ज्वाइन किया और कुश्ती में विशेष अभिरुचि रहने के कारण इस क्षेत्र में काफी आगे बढ़ा। इससे पहले भी कोच के रूप में भारतीय टीम को वह बहुत कुछ दे चुके है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!