Saturday, January 11, 2025
Samastipur

Samastipur:विभूतिपुर में छात्रा से अवैध सबंध बनाने वाले कोचिंग संचालक पर प्राथमिकी ।

समस्तीपुर।विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अवैध सबंध बनाने और उससे सबंधित वीडीओ वायरल करने के मामले में पीड़ित छात्रा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में छात्रा ने कहा है कि गांव के ही एक कोचिंग में मैट्रिक की तैयारी करती थी। इसी दौरान उसका संपर्क कोचिंग संचालक रवि कुमार से हुआ। कोचिंग में पढ़ने के दौरान संचालक से नजदीकियां बढ़ गई। वह मुझे बहला फुसलाकर शादी करने की बात करता था।

मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट के बाद भी मैं उसके संपर्क में थी। गत 31 मई को दोपहर एक बजे रवि ने मुझे अपने कोचिंग पर बुलाया। शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाया और अपने सहयोगियों से उसका वीडियो बनवा ब्लैकमेल करने लगा। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की घमकी देता था। जिससे उसने घर में किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। एक दो दिन तक ब्लैकमेल करता रहा परन्तु जब मैंने सबंध बनाने से इंकार किया तो उसने वीडियो वायरल कर दिया। फिलहाल कोचिंग संचालक फरार है। थानाध्यक्ष चन्द्रकांत गौरी ने बताया के कोचिंग संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!