Wednesday, January 8, 2025
Patna

Bihar News : बेतिया के अमवामन झील में शुरू हुई बोटिंग सेवा,अब गोवा जैसा मिलेगा आनन्द।

RELATED TOPICS:BIHAR LATEST NEWSBIHAR ..बिहार वासियों के अच्छी खबर है। दरसल पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया के पर्यटकीय स्थल अमवामन झील में आज यानी बुधवार को पर्यटकों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु अलग-अलग प्रकार की बोटिंग सेवा की शुरु की गई। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल एवं पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने इस नौका विहार का उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्व विधायक प्रकाश राय एवं जिलाधिकारी कुंदन कुमार भी उपस्थित रहे। हालांकि अब यहां नौका विहार शुरु होने से पर्यटक अब केवल वालमिकी नगर टाइगर रिजर्व ही नहीं बल्कि यहां बोटिंग के लिए भी आएंगे।

पर्यटक जेट स्पाईस एवं जेट एटैक जैसी सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे। यहां उन्हें गोवा जैसे शहरों का आनन्द अब बेतिया अमवामन झील में ले सकेंगे। पश्चिम चंपारण के अमवामन वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स में पर्यटकों के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। महिलाओं के लिए यहां चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था होगी।उद्घाटन के मौके पर पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने बताया की आज बुधवार से अमवामन झील को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की शीघ्र ही यहां पर्यटकों को ठहरने के लिए पर्यटक भवन भी बनाया जाएगा।

इस मौके पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद समेत कई लोगों ने टिकट खरीदकर सबसे पहले जेट स्पाईस का आनन्द लिया।उद्घाटन के दौरान उपस्थित डीएम कुंदन कुमार ने बताया की यह झील भविष्य में बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण टुरिज़म डेस्टिनेशन के रूप में उभरकर सामने आएगा। उन्होंने बताया की इस झील की सबसे बड़ी खासियत यह है की यहां का वाटर लेवल पूरे साल मेन्टेन रहता है।

आपको बता दूं कि यह पर्यटक स्थल जिले के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र और NH-727 पर स्थित है। जो पश्चिमी चंपारण जिला के सीमा पर है और इसे अब पश्चिमी चंपारण का प्रवेश द्वार भी कहा जाने लगा है। क्योंकि लोगों के जिले के सीमा में प्रवेश करते ही अमवामन पर्यटकों का स्वागत करेगा। हालांकि पहले अमवामन झील का उपयोग केवल ग्रामीण क्षेत्र के लोग मछली मारने के लिए करते थे, किन्तु अब बिहार के पश्चिम चंपारण में भी गोवा जैसे शहरों का आनंद लेने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!