Saturday, January 11, 2025
New To IndiaPatna

Bank Holiday : जून के बाकी बचे दिनों में 9 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्‍ट ।

RBI ।Bank Holiday: Banks will remain closed for 9 days in the remaining days of June, see the list of holidays
नई दिल्ली. बैंक अवकाश (Bank holidays) की जानकारी होना हर बैंक ग्राहक के लिए काफी जरूरी होती है. भले ही अब बैंक से जुड़े ज्‍यादातर काम ऑनलाइन होने लगे हों, फिर भी कुछ काम ऐसे होते हैं जो ब्रांच में जाकर ही करने पड़ते हैं. जून 2022 का पहला सप्‍ताह बीत चुका है. इस महीने के बाकी बचे दिनों में त्‍योहार, साप्‍ताहिक अवकाश और कुछ अन्‍य कारणों से बैंक 9 दिन बंद (Bank Holidays In June) रहेंगे.
अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट भी अलग-अलग है. ये छुट्टियां त्योहार या खास अवसरों पर निर्भर करती हैं. इसका मतलब यह हुआ कि ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होतीं हैं, बल्कि संबंधित राज्यों में होने वाले त्योहार या दिवस पर निर्भर करती हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंक अवकाश कैलेंडर जारी करता है, जिसमें हर राज्य में होने वाली बैंक छुट्टी की जानकारी होती है. इस कैलेंडर में उन बैंकों के बारे में बताया गया है, जिनकी ब्रांच राज्यों में विशेष तारीखों पर बंद रहेंगी. हर दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को देश भर में बैंक बंद रहते हैं. इसके अलावा गैजेटेड हॉलिडे पर भी सभी बैंकों में अवकाश होता है.
ये है छुट्टियों की लिस्‍ट

11 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
12 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
14 जून (मंगलवार): पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती – उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब
15 जून (बुधवार): राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन – उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर
19 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
22 जून (बुधवार): खारची पूजा – त्रिपुरा
25 जून (शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश
26 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
30 जून (बुधवार): रेमना नी – मिजोरम
ये भी पढ़ें : LIC : रोजाना 100 रुपए से कम जमा कर पाएं 10 लाख से ज्यादा का फंड, क्या है पॉलिसी का डिटेल ?

ऑनलाइन निपटाएं ये काम

बता दें कि बैंक बंद होने के बावजूद आप अपने कई जरूरी काम निपटा सकते हैं. दरअसल, बैंकों की सभी ऑनलाइन सेवाएं पूरे महीने काम करती हैं. बैंक के एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन, पासबुक प्रिंटिंग मशीन चालू रहते हैं. इसके अलावा, बैंक की छुट्टियों के दिन सभी बैंकों की मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सेवाएं भी पूरी तरह से एक्टिव रहती हैं. लिहाजा, आप मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की मदद से फंड ट्रांसफर सहित अन्‍य जरूरी काम निपटा सकते हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!