Thursday, January 23, 2025
Patna

अब पटना से गया का सफर होगा और भी आसान, NH-83 पर 5 रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मिली मंजूरी ।

पटना।आपको बता दें कि पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क निर्माण की बड़ी बाधा अब दूर हो चुकी है। बन रहे इस NH-83 पर 5 जगहों पर आरओबी बनाने हेतु पूर्व मध्य रेलवे ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। पटना उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान पूर्व मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर ने बताया कि, रेलवे ने इस फोरलेन पर प्रस्तावित सभी 5 आरओबी के निर्माण की सहमति दे दी है। हालांकि अब शिघ्र ही आरओबी का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। फिलहाल निविदा की प्रक्रिया शुरू किया जाना है। हालांकि एजेंसी का चयन होते ही उसे वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इसका निर्माण कार्य पूरा होने का समय सीमा कब तक इसकी कोई जानकारी किसी विभाग ने उपलब्ध नहीं कराई।

आपको बता दें की, NH-83 के निर्माण में आ रहीं समस्याओं और काम की प्रगति के निरीक्षण हेतु पटना हाईकोर्ट ने 3 अधिवक्ताओं की टीम तैयार की है। इन अधिवक्ताओं में प्रिय रंजन, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता मनीष गुप्ता और आलोक कुमार राही है। दरअसल, प्रतिज्ञा संस्था ने पटना हाईकोर्ट में NH-83 निर्माण को शीघ्रता पूर्ण करवाने के लिए याचिका दायर की थी। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश संजय करोल एवं न्यायाधीश एस कुमार की खंडपीठ ने की है। पटना हाईकोर्ट का आदेश है कि, पटना एवं जहानाबाद के डीएम, एसपी एवं संबंधित भूमि अधिग्रहण अधिकारी भी अधिवक्ताओं की टीम के साथ निर्माणाधीन NH का अवलोकन करें।

आपको बता दूं कि इस मामले की अगली सुनवाई 30 जून को होनी है। उस दिन यह टीम अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगी। जबकि हाईकोर्ट में गुरुवार की सुनवाई में राज्य सरकार ने बताया है कि, वह NH निर्माण में हर स्तर पर मदद हेतु तैयार है। बताते चलें कि 930 करोड़ की लागत से पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। यह 88 किमी लंबी सड़क बनाने की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दो पैकेज में दी है। हालांकि इसके निर्माण से पटन एयरपोर्ट से गया एयरपोर्ट की दूरी 100 मिनटों में तय की जा सकेगी। साथ ही पटना का ग्रैंड ट्रंक रोड से डाइरेक्ट कनेक्टिविटी हो जाएगी

Kunal Gupta
error: Content is protected !!