Monday, November 25, 2024
Patna

पटना में गांधी मैदान के पास बदलेगी यातायात व्‍यवस्‍था,दीघा से पीएमसीएच के बीच जल्‍द शुरू होगा गंगा पथ ।

। Ganga Path in Patna: पटना की सबसे व्‍यस्‍त, पुरानी और महत्‍वपूर्ण सड़क अशोक राजपथ का नया विकल्‍प 11 जून के बाद मिलने वाला है। दीघा से पीएमसीएच के बीच गंगा पथ को यातायात के लिए खोला जाएगा। वैसे तो गंगा पथ का विस्‍तार पटना सिटी तक होना है, जिस पर काम पहले से चल रहा है। फिलहाल दीघा से पीएमसीएच तक गंगा पथ को खोलने के साथ ही दीघा, गोलघर, गांधी मैदान और पीएमसीएच के पास यातायात व्‍यवस्‍था में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। अगर आपको इसकी जानकारी नहीं रहेगी, तो परेशान हो सकते हैं।

गोलघर तिराहे के पास यू टर्न की होगी व्‍यवस्‍था

गोलघर तिराहे को विकसित कर वाहनों को यू-टर्न लेने के लिए तैयार किया जाएगा। गंगा पथ के लोकार्पण से पहले पथ विकास निगम इस कार्य को पूरा कराएगा। दीघा टू पीएमसीएच गंगा पथ का लोकार्पण 11 जून के बाद करने की तैयारी है। इससे पहले यातायात व्यवस्था में मामूली बदलाव किया जाएगा।

इन महत्‍वपूर्ण मार्गों से जुड़ा गंगा पथ

जेपी सेतु, एम्स एलिवेटेड रोड, दानापुर और अटल पथ से गंगा पथ को जोड़ दिया गया है। गंगा पथ से नान स्टाप गांधी मैदान और पीएमसीएच तक आवागमन की सुविधा 11 जून के बाद मिलेगी। इससे पहले शहर के यातायात व्यवस्था में मामूली बदलाव किया जाएगा। गंगा पथ के लोकार्पण के पूर्व ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव के लिए जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने यातायात एसपी के साथ सड़क का जायजा लिया है।

नई ट्रैफिक व्यवस्था

पटना जंक्शन, कंकड़बाग, गांधी मैदान की ओर पीएमसीएच, दीघा, जेपी सेतु से उत्तर बिहार, एम्स या अटल पथ की ओर जाना है तो गोलघर के निकट यू-टर्न लेकर गंगा पथ पकड़ सकते हैं। एनएन सिन्हा संस्थान के निकट अशोक राजपथ पर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, डीएम का गोपनीय कार्यालय के कारण गोलघर तिराहे को यू-टर्न के लिए विकसित किया जाएगा।

वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था

डीएम के गोपनीय कार्यालय, आयुक्त कार्यालय, बांकीपुर गल्र्स स्कूल के गेट के सामने डिवाइडर बंद किया जाएगा। एएन सिन्हा संस्थान से गोलघर के बीच वन-वे ट्रैफिक होगी। दानापुर की ओर से प्रमंडलीय कार्यालय, डीएम के गोपनीय कार्यालय, गोलघर और लोदीपुर की ओर जाने के लिए चिल्ड्रेन पार्क से यू-टर्न लेना होगा।

डाक्टर और मरीज ही गंगा पाथ-वे  से आ सकें पीएमसीएच

पीएमसीएच (पटना मेडिकल कालेज सह अस्पताल) 11 जून को गंगा पाथ-वे से जुड़ सकता है। ऐसे में गंगा पाथवे से पीएमसीएच तक पहुंचने के रास्ते पर डाक्टरों और मरीजों के अलावा आमजन के आवागमन से अस्पताल परिसर में जाम लगने और मरीजों को परेशानी होने की आशंका से पदाधिकारी बेचैन हैं। बुधवार को इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के नए भवन का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य सह पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को पीएमसीएच के अधिकारियों ने अपनी ङ्क्षचता से अवगत कराया। इसे आमजन के लिए प्रतिबंधित करने की व्यवस्था करने का आग्रह किया। अपर मुख्य सचिव ने उनकी समस्या के निदान का आश्वासन दिया है।

पीएमसीएच के प्राचार्य डा. विद्यापति चौधरी और अधीक्षक डा. आइएस ठाकुर ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि अशोक राजपथ पर एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू होने के बाद आमजन गोलघर के पास से चढ़कर सीधे पीएमसीएच में उतर कर अपने गंतव्य जाने का रास्ता चुन सकते हैं। ऐसे में वहां सुबह से देर शाम तक जाम की स्थिति बन जाएगी। इससे मरीजों, डाक्टरों और पीएमसीएच के कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि केवल एंबुलेंस और डाक्टर या कर्मियों के वाहन ही वहां से प्रवेश कर सकें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!