Sunday, February 23, 2025
Patna

Patna :तेज प्रताप यादव का आरोप – पटना इस्कॉन मंदिर के 4 लोगों ने किया नाबालिग बच्चे से दुष्कर्म ।

पटना. लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने पटना इस्कॉन मंदिर के 4 व्यवस्थापकों पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर मंदिर के 4 लोगों पर बच्चे से दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है. तेज प्रताप यादव ने इन चारों अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने की अपील सरकार से की है. तेज प्रताप ने लाइव आकर कहा कि अगर इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे अपने समर्थकों के साथ इस्कॉन मंदिर पहुंचकर धरना देंगे. फिलहाल इस्कॉन की तरफ से इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने आज सोशल मीडिया पर लाइव आकर पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृपा दास, हरिप्रेम दास, हरिकेशव दास और प्रमोद पर 8 साल के एक बच्चे के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. तेजप्रताप यादव ने इन चारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कृपा दास सहित 4 लोग मंदिर के नाम पर घिनौना काम कर रहे हैं. ये सभी परिवार के साथ मंदिर में ही रहते हैं और सालों से बने हुए हैं. तेजप्रताप ने कहा कि कृपा दास पर दुष्कर्म का आरोप लगा हुआ है और जयपुर की अदालत में मुकदमा चल रहा है. ऎसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.

तेज प्रताप यादव का आरोप लगाता वीडियो
तेजप्रताप यादव ने इस्कॉन मंदिर से जुड़े लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर के नाम पर ऐसे घिनौने काम बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. वे खुद कृष्ण के भक्त हैं और पिछले 15-20 वर्ष से वृंदावन के रमेश बाबा फाउंडेशन से जुड़े हैं. उन्होंने खुद के बारे में कहा कि वे कृष्ण की नगरी के धरोहरों को बचाने का काम करता रहा हूं. इनलोगो के खिलाफ इस्कॉन मंदिर के शीर्ष प्रबंधन को पत्र लिखकर जानकारी दूंगा और कार्रवाई के लिए कहूंगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!