Saturday, January 11, 2025
Indian RailwaysPatnaSamastipurVaishali

express trains में यात्रियों को जनरल टिकट मिलना शुरू, बरौनी लखनऊ समेत कई ट्रेनों में मिलने लगा टिकट ।

Passengers started getting general tickets in express trains, tickets started getting in many trains including Barauni Lucknow.छपरा। ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। करीब दो साल बाद फिर से एक्सप्रेस ट्रेनों व पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों को जनरल टिकट मिलना शुरू हो गया है। मालूम हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पिछले 2 सालों से रेलवे ने जनरल टिकट देना बंद कर दिया था। लेकिन फिर से ट्रेनों का जनरल टिकट छपरा जंक्शन के अनारक्षित टिकट काउंटर से दिया जा रहा है। इस रूट की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन बलिया सियालदह एक्सप्रेस तथा छपरा से दिल्ली, छपरा से मुंबई, छपरा से चेन्नई चलने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में और सुपरफास्ट ट्रेनों में जनरल टिकट यात्रियों को दिया जा रहा है। कल तक अनारक्षित टिकट काउंटर के बाहर केवल प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने वालों की भीड़ थी । अब बलिया सियालदह से और छपरा दिल्ली से सफर करने वाले मुसाफिर को भी टिकट मिल रहा है। आपको बता दें कि रेल प्रशासन जुलाई माह से सभी ट्रेनों में जनरल टिकट देना शुरू कर देगा। इसकी तैयारी रेल प्रशासन की ओर से कर ली गई है। जनरल टिकट मिलने से खास करके गरीब यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

रेल प्रशासन इन ट्रेनों में दे रहा है जनरल टिकट

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम

15078 कामाख्या एक्सप्रेस

13508 गोरखपुर आसनसोल

13510 गोंडा आसनसोल

15028 मौर्यएक्सप्रेस

151 01 छपरा लोकमान्य तिलक

15159 सारनाथ एक्सप्रेस

18182 छपरा टाटा एक्सप्रेस

1 5204 बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस

19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस

13122 गाजीपुर कोलकाता

13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस

13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस

12670 गंगा कावेरी सुपरफास्ट

11060 छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनल

आने वाले दिनों में सभी ट्रेनों में जनरल टिकट मिलने लगेंगे। इसकी तैयारी चल रही है। फिलहाल कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट तथा पैसेंजर ट्रेनों में जनरल टिकट देना शुरू कर दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!