Thursday, December 26, 2024
New To India

अब Metro कोच में ले जा सकते हैं साइकिल,लिखित तौर पर दी गई अनुमति,जानिये क्या है नियम?

Now cycles can be taken in metro coaches, permission given in writing, know what are the rules?
बेंगलुरु. बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने मेट्रो ट्रेनों के आखिरी कोच में फोल्डेबल साइकिल ले जाने की अनुमति दे दी है. इस बात की घोषणा सोमवार की गई. बता दें कि बीएमआरसीएल 2016 से यात्रियों को मेट्रो ट्रेनों के अंदर फोल्डेबल साइकिल ले जाने की अनुमति दे रहा है. नई अधिसूचना के बारे में पूछे जाने पर, बीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक अंजुम परवेज ने कहा, ‘अब हमने इसे लिखित रूप में आधिकारिक कर दिया है.’ फोल्डेबल साइकिल का आकार 60cm x 45cm x 25cm से अधिक नहीं होना चाहिए और वजन में 15kg से अधिक नहीं होना चाहिए. साथ ही इसकी सुरक्षा जांच की जाएगी.’

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक साइकिल को ठीक से पैक किया जाएगा ताकि यह मेट्रो के डिब्बों के इंटीरियर को नुकसान न पहुंचाए. बेंगलुरु के मेयर सत्य शंकरन ने कहा कि कई साइकिल चालक मेट्रो ट्रेनों में यात्रा करते समय फोल्डेबल साइकिल लेकर चलते हैं, लेकिन कभी-कभी स्टेशनों पर सुरक्षा गार्ड उन्हें रोक देते हैं. इससे अनावश्यक तर्क-वितर्क होता है. बीएमआरसीएल को यह सूचना सभी सुरक्षा गार्डों को देनी चाहिए और इस पर नोटिस चस्पा करना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि हर कोई फोल्डेबल साइकिल नहीं खरीद सकता, इसलिए बीएमआरसीएल को सभी मेट्रो स्टेशनों पर साइकिल पार्किंग स्टैंड उपलब्ध कराने चाहिए. वर्तमान में, अधिकांश स्टेशनों पर साइकिल चालकों के लिए कोई सुरक्षित पार्किंग स्थल नहीं है. अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी की समस्या को ठीक करने के लिए इन मुद्दों का समाधान किया जाना चाहिए.

यात्रियों को बिना किसी असुविधा के साइकिल को सड़क के किनारे ले जाना चाहिए. मेट्रो यात्री अपनी फोल्डिंग साइकिल को कहीं भी ले जा सकते हैं. साइकिल का उपयोग मेट्रो स्टेशन के माध्यम से एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए किया जा सकता है. प्रदूषण कम करने और ग्रीन सिटी बनाने के लिए मेट्रो का यह पहला प्रयास है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!