Friday, January 10, 2025
PatnaVaishali

वाल्मीकिनगर को Nitish government’s का बड़ा तोहफा, 25 एकड़ में बनेगा लग्जरियस गेस्ट हाउस ।

Nitish government’s big gift to Valmikinagar, 25 acres of luxury guest house will be built.

बगहा. प्रकृति की गोद में बसे वाल्मीकिनगर में आधुनिक एवं उच्च कोटि का वाल्मीकि सभागार और गेस्ट हाउस का निर्माण 25 एकड़ भू-भाग में किया जाएगा. वाल्मीकि सभागार एंड गेस्ट हाउस का निर्माण शुरू कराने के लिए सचिव, भवन निर्माण विभाग की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई. वाल्मीकि सभागार एंड गेस्ट हाउस निर्माण में बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु समुचित प्रबंध, फायर सेफ्टी आदि की बेहतर व्यवस्था के साथ प्राकृतिक रौशनी, वायु की ज्यादा से ज्यादा उपलब्धता रहेगी.

वाल्मीकि सभागार एंड गेस्ट हाउस का निर्माण हो जाने से पश्चिम चम्पारण जिले में बड़े आयोजनों के लिए सुलभ स्थल उपलब्ध हो पाएगा. इसके निर्माण हो जाने से यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. प्रस्तावित वाल्मीकि सभागार एंड गेस्ट हाउस में ग्राउंड फ्लोर पर 500 सीटर ऑडिटोरियम, बैक स्टेज, ग्रीन रूम, वीआईपी लांज, लॉबी, ऑफिस, डाईनिंग हॉल, किचेन, स्टोर, पब्लिक टॉयलेट्स, मल्टीपरपरस हॉल विथ मोभेवल पार्टिसन्स सहित एक्टिविटी रूम का निर्माण कराया जाना है.

इसी तरह से फस्ट फ्लोर पर एक्टिविटी रूम, मल्टी परपस हॉल, मीटिंग रूम, लॉबी, पेन्ट्री, पब्लिक टॉयलेट्स का निर्माण कराया जाना है. इसके साथ ही एक गेस्ट हाउस में 21 रूम सहित 03 सुईट्स का निर्माण तथा अन्य 03 गेस्ट हाउस में 27 रूम का निर्माण कराया जाना है. वेटिंग लांज, रिसेप्शन, बैक ऑफिस, लिविंग रूम, किचेन एंड डाईनिंग आदि की व्यवस्था की जानी है. गेस्ट रूम में डबल बेड विथ साइड टेबल एंड बैकबोर्ड, टीवी यूनिट, स्टडी टेबल विथ चेयर, 02 सोफा विथ सेन्टर टेबल, स्टोरेज यूनिट एंड लगेज रैक, सोफा सेट विथ सेन्टर टेबल, डाईनिंग टेबल विथ 04 चेयर, लगेज रैक का निर्माण कराया जाना है.

पश्चिमी चंपारण
इस जगह पर 2 डोरमेट्री का भी निर्माण कराया जाना है, जिसमें 12 बेड के दो डोरमेट्री और 08 बेड के दो डोरमेट्री शामिल हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!