Wednesday, January 22, 2025
Indian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर जंक्शन से सफर करने वाले 20 हजार दैनिक यात्रियों से रेलवे रोज ले रहा 4 लाख अतिरिक्त भाड़ा,जाने कैसे ??

समस्तीपुर।कोराेना खत्म हो गया। एक्सप्रेस ट्रेनों से कोविड स्पेशल ट्रेन का बोर्ड हटा लिया गया। यात्रियों ने किराये में राहत महसूस की, लेकिन अभी भी समस्तीपुर जंक्शन से खुलने वाली अप-डाउन की 36 सवारी ट्रेनों में से 33 ट्रेनों को स्पेशल सवारी गाड़ी के रूप में चलाया जा रहा है। इससे इन स्पेशल ट्रेनों से सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को छोटी दूरी के लिए भी कम से कम 30 रुपए किराया देना पड़ता है। जबकि पूर्व में उक्त ट्रेनों का छोटी दूरी यानी 0-30 किलोमीटर के लिए मात्र 10 रुपए किराया देना पड़ता था। रेलवे की इस दोहरी नीति के कारण यात्रियों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही।

छाेटी दूरी पर निकाले गए एक आकलन के अनुसार स्थानीय जंक्शन से रोज औसतन 20 हजार दैनिक यात्री सफर करते हैं। इसके लिए पूर्व में उन्हें 2 लाख किराया देना होता था। अब उन्हें 6 लाख रुपए देना पड़ रहा है यानी इस हिसाब से रेलवे रोज यात्रियों से करीब 4 लाख रुपए अतिरिक्त किराया वसूल रहा है। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि किस ट्रेन का कितना किराया होगा यह रेलवे बोर्ड तय करती है। इस लिए इस मुद्दे पर वह कुछ नहीं बोल सकते।

सहरसा रूट पर सात जोड़ी सवारी गाड़ी, सिर्फ दो जोड़ी में छोटी दूरी के लिए ~ 10 किराया

समस्तीपुर – सहरसा रूट पर रोजाना सात जोड़ी सवारी गाड़ी चलती है। लेकिन इस रूट के मात्र दो जाड़ी सवारी गाड़ी में ही छोटी दूरी के लिए 10 रुपए किराया लिया जाता है। शेष पांच जोड़ी ट्रेनों में छाेटी दूरी के लिए कम से कम 30 रुपए किराया लिया जाता है। बताया गया है कि इस रूट की शाम 4.14 बजे समस्तीपुर से सहरसा के लिए खुलने वाली 05278 सवारी गाड़ी व रात 22.55 में सहरसा के लिए खुलने वाली 05276 सवारी गाड़ी में छोटी दूरी के लिए 10 रुपए किराया लिया जाता है।

शेष सुबह 7.35 में खुलने वाली अप 05244, दोपहर 1.30 में खुलने वाली 05292, शाम 4.05 बजे खुलने वाली 05278, शाम 4.05 बजे खुलने वाली 05222 व संध्या 6.10 में खुलने वाली 05276 सवारी गाड़ी में छोटी दूरी के लिए कम से कम 30 रुपए किराया देना होता है। जबकि डाउन सवारी गाड़ी 05243,05291, 05221 में भी किराया 30 रुपए लगता है। समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रूट पर दो सवारी गाड़ी है लेकिन सभी का किया छोटी दूरी के लिए 30 रुपए। रेलवे सूत्रो ने बताया कि समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रूट पर सुबह 4.45 बजे 05595 सवारी गाड़ी, सुबह 6.33 बजे 05255 सवारी गाड़ी स्पेशल बना कर चलाया जाता है।

समस्तीपुर-दरभंगा रूट पर 6 जोड़ी ट्रेन, एक काे छोड़ सभी स्पेशल

समस्तीपुर- दरभंगा रूट पर अप-डाउन मिलाकर- 6 जोड़ी सवारी गाड़ी है यानी 12 ट्रेन लेकिन मात्र समस्तीपुर दोपहर दो बजे दरभंगा के लिए खुलने वाली सवारी गाड़ी 05593 में छोटी दूरी के लिए किराया 10 रुपए का प्रावधान है। जबकि शेष पांच जोड़ी सवारी गाड़ी में छोटी दूरी के लिए 30 रुपए किराया का प्रावधान है।

समस्तीपुर – बरौनी रूट पर तीन जोड़ी सवारी गाड़ी, सभी स्पेशल ही हैं

रेलवे सूत्रों ने बताया कि समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रूट पर तीन जोड़ी सवारी गाड़ी सुबह 5. 10 बजे 03316, दोपहर 12.55 बजे 05264 व शात 8.10 बजे 05502 सवारी गाड़ी खुलती है सभी का किराया छोटी दूरी के लिए 30 रुपए वसूल किया जाता है।

छह माह पूर्व एक्सप्रेस ट्रेनों से हटा लिया गया था कोरोना स्पेशल ट्रेन का बोर्ड

कोरोना शांत होने व यात्रियों के विरोध को देखते हुए रेलवे ने करीब 6 माह पूर्व लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों से कोरोना स्पेशल ट्रेन का बोर्ड हटा लिया था। जिससे यात्रियों को अतिरिक्त किराया देने से आजादी मिली थी। लेकिन स्टेशन से खुलने वाली मात्र तीन सवारी ट्रेनों से ही कोविड स्पेशल का बोर्ड हटाया गया। शेष सभी ट्रेनें सवारी होते हुए कोविड स्पेशल ट्रेन रूप में चल रही है जिससे यात्रियों को एक्सप्रेस का किराया वसूल किया जा रहा है। कोरोना काल समाप्त होने के बाद यात्रियों को उम्मीद जगी थी कि अब रेल सेवा शुरू होने से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन रेलवे ने अभी तक राहत नहीं दिया है।

स्पेशल ट्रेन का बोर्ड हटा चलाई जाए ट्रेन

^एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह सवारी ट्रेनों पर से भी स्पेशल ट्रेन का बोर्ड हटाया जाय। पूर्व की तरह समान्य ट्रेन बनाकर कर चलाया जाय। समान्य किराया लग सके। किराये को लेकर अब दैनिक यात्री संघ आंदोलन के मूड में है। – राकेश तिवारी, सचिव दैनिक यात्री संघ

पॉलिसी मैटर है भाड़ा का मामला

^किसी भी ट्रेन में किराये का निर्धारण रेलवे बोर्ड करता है। यह पॉलिसी मैटर है। इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकते। यात्रियाें की जेब पर बाेझ हल्का नहीं हुआ है, यह सही है। – आलोक अग्रवाल, डीआरएम

खबरें और भी हैं…

Kunal Gupta
error: Content is protected !!