Friday, January 24, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय के पगड़ा में नीरा एवं उससे सम्बंधित उद्योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।

दलसिंहसराय ।प्रखंड क्षेत्र के पगड़ा पंचायत में नीरा कृषक प्रसंस्करण स्वावलंबी सहकारी समिति के द्वारा मंगलवार को नीरा एवं उससे सम्बंधित उद्योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पार्षद सुनीता शर्मा,चीफ सेक्रेटरी डॉक्टर अविनाश कुमार मंगल,डायरेक्टर एक्सक्यूटिव जितेंद्र कुमार जयंत,चीफ सेक्रेटरी अमरेंद्र कुमार, पप्पू कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.
नीरा कृषक को संबोधित करते हुए सुनीता शर्मा ने कहा कि निरा अमृत रस है.यह शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है.

इसमें करीब 15 पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं,जो अनेकों बीमारियों में रामबाण की तरह काम करती है.साथ ही उन्होंने सरकार से नीरा प्रसंस्करण हेतु फंड उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि फंड से बेरोजगारी दूर होगी एवं नीरा कृषक समेत उद्योगों का भी विकास होगा.वहीं समिति के पदाधिकारियों के द्वारा नीरा कृषकों को नीरा से सम्बंधित प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद ताड़ के पेड़ के उत्पादों का कैसे उपयोग हो इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं.इसका मुख्य उद्देश्य ताड़ के पेड़ से उत्पाद को किस प्रकार से उपयोग करते हुए इस व्यवसाय में लगे आश्रित किसानों को आर्थिक संरक्षा प्रदान किया जा सके.मौके पर संजय कुमार,चौधरी संजय महतो,श्याम कुमार,मनीष कुमार,स्मिता कुमारी,ममता कुमारी सहित दर्जनों नीरा कृषक उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!