Friday, January 10, 2025
Indian RailwaysNew To IndiaPatna

Indian Railway news: दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, आज रात से चलेगी राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति ।

अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध के बीच बिहार में पिछले चार दिनों से रेल परिचालन ठप है। इस बीच सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे ने रेल यात्रियों को बड़ी राहत देने की घोषणा की। सोमवार को राजेन्द्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली दिल्ली तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस खुलेगी।

दोनों ट्रेनों का परिचालन सोमवार को दिल्ली के लिए किया जाएगा। शुक्रवार से ही दोनों ट्रेनों को रद्द रखा गया है। राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जाने वाली 12309 राजधानी एक्सप्रेस और 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सोमवार को रात आठ बजे के बाद चलाई जाएगी। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि भारत बंद को लेकर पटना जंक्शन सहित पूर्व मध्य रेल के अधिकतर स्टेशनों पर सोमवार को भारी अलर्ट की स्थिति रही। अबतक 348 ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी मिली है। पटना जंक्शन , पाटलिपुत्र जंक्शन, दानापुर, राजेन्द्र नगर व अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भारी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। रेलवे प्लेटफॉर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक हर जगह जवान सघन चौकसी करते देखे गये। पटना जंक्शन पर जोन के आला सुरक्षा अधिकारी, और रेल मंडल के एडीआरएम पहुंचे। उन्होंने आपस मे विचार विमर्श किया।

रेलवे जोन और  स्थानीय अफसर मिलकर रेल परिसर को सुरक्षित बनाने में लगे हैं। दोपहर एक बजे तक पूरे जोन में कहीं से भी उपद्रव और प्रदर्शन की सूचना नहीं मिली। पटना जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में दंगा नियंत्रक वाहन और अग्निशमन सेवा की गाड़ियां लगीं है। पार्किंग में वाहनों की संख्या न के बराबर है। रेलवे  लगातार यात्रियों से अफवाहों से बचने की अपील कर रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!