Wednesday, December 25, 2024
Samastipur

समस्तीपुर:मुसरीघरारी में घर से बुलाकर युवक के माथे में बदमाशों ने तीन गोली मार किया हत्या,गांव में तनाव ।

समस्तीपुर।मुसरीघरारी थाने के उदापट्टी गांव में सोमवार की देर शाम बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक को माथे में तीन गोली लगी है । युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई । मृतक की पहचान गांव के ही रमेश झा के पुत्र सोनू झा उर्फ ब्रांड (23) के रूप में की गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। और घटना की जांच में जुट गई है। इस संबंध में बताया जाता है कि कुछ लोगों के बुलाने पर वह अपने घर निकला था। कुछ ही देर बाद पता चला कि उसकी गोली मारकर हत्या की गयी है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया था। सोनू की हत्या से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वैसे पुलिस कैंप कर रही है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि युवक की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या की सूचना है। पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया है।

मोरवा में दरवाजे पर चली गोली, प्रोफेसर हुए घायल

मोरवा। ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा हाट के निकट सोमवार की देर शाम डॉ. सुशील कुमार मिश्रा के दरवाजे पर अज्ञात बदमाशों ने गोली चलायी। गोली दरवाजे पर बैठे मोरवा दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया सुखदेव राय के पुत्र व जेकेएफडी कॉलेज के प्रोफेसर विजय कुमार राय(50) के बांये हाथ में लगी। बदमाश भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही ताजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सीएचसी मोरवा में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहां इलाज उपरांत डॉक्टर द्वारा खतरे से बाहर बताया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि दरवाजे पर राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश चौधरी, प्रो. विजय कुमार यादव व सुशील मिश्रा बैठकर बातें कर रहे थे। लगभग 8.30 बजे के बीच सुशील मिश्रा के मकान से सटे छिपकर एक बदमाश आया और एक गोली चला दिया। घायल प्रोफेसर राजद के वरिष्ठ नेता बताए जाते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!