Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में गंगा के दियारा में नाव से सर्च आपरेशन, धंधेबाजों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी ।

समस्तीपुर । मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। गंगा के दियारे में नाव से भी सर्च आपरेशन चला रही है। बुधवार को दलबल के साथ उत्पाद विभाग की टीम पटोरी अनुमंडल के मोहनपुर प्रखंड के दियारा में पहुंची। उत्पाद निरीक्षक सुभाष कुमार के नेतृत्व में गंगा नदी से सटे इलाके में शराब के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। ड्रोन कैमरे के माध्यम से दूर तक तटीय इलाके में जांच की गई। दियारा तक पहुंचने के लिए उत्पाद विभाग की टीम को ट्रैक्टर व नाव का सहारा लेना पड़ा। विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दियारा के इलाके में चोरी छिपे शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद धंधेबाजों में हड़कंप मच गया। छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर कपिल कुमार, नीलकमल मिश्रा समेत काफी संख्या में सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे।

——————————————————————-

22 दिनों में 1039 छापेमारी, 112 गिरफ्तार उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस 22 दिनों में उत्पाद विभाग की टीम ने 1039 छापेमारी की। इसमें जिले के विभिन्न इलाकों से अवैध शराब के धंधे में लिप्त 112 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इसमें 22 आरोपितों को जेल भेजा गया, वहीं 30 को जमानत पर रिहा किया गया। शराब मामले में उत्पाद नियम के अंतर्गत कुल 118 अभियोग दर्ज किए गए। छापेमारी में 4471 लीटर अंग्रेजी शराब और 1852 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। किण्वित गुड़ का घोल 6260 बरामद हुआ। देसी शराब बनाने के उपकरण, कच्चा पदार्थ व सात वाहन जब्त किए गए। ब्रेथ एनालाइजर से 1350 व्यक्तियों की जांच की गई। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि अभियान चलकर धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के निर्माण, खरीद- बिक्री के धंधे में लिप्त धंधेबाजों व शराब सेवन करने वालों पर भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

—————————————————————

शराब बेचने के वायरल वीडियो मामले में प्राथमिकी दर्ज

मद्य निषेघ एवं उत्पाद विभाग द्वारा दलसिंहसराय के लहेरिया बाजार में दो दिन पूर्व शराब बेचने को लेकर हुई नोंकझोंक की वायरल वीडियो मामले में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें लहेरिया बाजार वार्ड 5 निवासी अशोक साह के पुत्र संजय साह को नामजद किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दो दिन पूर्व इंटरनेट मीडिया पर शराब के साथ नोंकझोंक करते हुए एक वीडियो वायरल हुई थी। बुधवार को उत्पाद विभाग ने टीम ने आरोपित की पहचान कर उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान नामजद आरोपित के घर के पुलिस को 9 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। आरोपित भाग निकला।

————————————————————

एएलटीएफ व पुलिस द्वारा भी धंधेबाजों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई

जिले के विभिन्न थानों में एंटी लीकर टास्क फोर्स व स्थानीय पुलिस द्वारा भी धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी व आरोपितों को गिरफ्तार किया जा रहा है। शराब सेवक करने वालों भी कार्रवाई जारी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!