Nepal और भारत के कई राज्यों को पसंद है बिहार का तीखापन,किसानों की जिंदगी में ला दी मिठास ।
प्रशांत कुमार सोनू, पूर्णिया : पूर्णिया पूर्व में उत्पादित मिर्च कोसी-सीमांचल ही नहीं, यूपी-पश्चिम बंगाल और नेपाल के लोगों को भी खूब भा रही है। यहां की मिर्च की बढ़ रही डिमांड से किसानों का ‘फील गुड’ हो रहा है। प्रखंड क्षेत्र के श्रीनगर स्थित आढ़त में प्रतिदिन सौ टन मिर्ची का कारोबार हो रहा है। यह मिर्च बिहार के मधेपुरा, सहरसा, बिहार शरीफ, पटना,सहित उत्तर प्रदेश, बंगाल और नेपाल भेजी जा रही है। यहां के मिर्च में ज्यादा तीखापन होने के कारण नेपाल में इसका खूब डिमांड होती है।
एक दर्जन से अधिक गांवों में होती है खेती
पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के धनगामा, श्रीनगर, बरबन्ना, रजीगंज, दिवानगंज, रानीपतरा, मंझेली, गौरा, मोतीनगर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में किसानों द्वारा वृहत पैमाने में मिर्ची की खेती की जाती है। नजदीक में खरीद केंद्र रहने के कारण किसानों के लिए बाजार की कोई समस्या नहीं है। पांच वर्ष पूर्व तक इन इलाके में मिर्ची की खेती काफी कम मात्रा में होती थी,लेकिन धीरे-धीरे किसानों ने नई तकनीक अपनाते हुए बृहत पैमाने पर इसकी खेती शुरु कर दी। इस खेती से किसान अच्छी आमदनी कर लेते हैं। मिर्ची खरीद के लिए श्रीनगर पेट्रोल पंप के समीप चार से पांच आढ़त (बिक्री केंद्र) हैं और इस चलते किसान सहजता से अपनी मिर्ची बेच लेते हैं।
क्या कहते हैं किसान
किसान राजकुमार सिंह ने कहा कि वे पांच बीघा में उन्होंने मिर्ची की खेती की है। वर्तमान में मिर्ची 18 रूपये किलो के भाव बिक रहा है। लागत पूंजी व मजदूरी के अनुसार अगर बाजार भाव 20 से 25 रूपये मिलता तो किसानों को और अधिक लाभ मिलता। किसान बिनय साह ने बताया नजदीक में आढ़त रहने के कारण किसानों को मिर्ची बेचने में काफी सुविधा होती है और भुगतान भी तत्काल मिल जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हुए बारिश के कारण मिर्ची की खेती करने वाले किसानों को थोड़ा नुकसान भी हुआ। अगर बाजार भाव ठीक रहा तो किसानों को अच्छा मुनाफा होगा।
क्या कहते हैं व्यापारी
आढ़त के व्यापारी आरती नंदन भगत ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से वे मिर्ची की खरीदारी कर रहे हैं।अन्य वर्षों की तुलना इस बार ज्यादा किसानों ने मिर्ची की खेती की है। यहां प्रतिदिन किसानों के द्वारा लगभग 100 टन मिर्ची लाया जाता है। पूर्णिया का मिर्ची बिहार के अन्य जिले सहित यूपी और बंगाल के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी भेजी जाती है। नेपाल में भी यहां के मिर्ची की काफी मांग है।