Friday, January 10, 2025
Issues Problem NewsPatna

नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के वार्ड में भरा वर्षा का पानी,मरीजो की बढ़ी परेशानी ।

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के सबसे निचले हिस्से में स्थित मेडिसिन विभाग के वार्ड में बुधवार की सुबह बारिश का पानी प्रवेश कर जाने से परेशानी बढ़ गई। डाक्टरों के वार्ड में राउंड लगाने के समय यह समस्या उत्पन्न होने के कारण मरीजों, स्वजनों, डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को मुसीबत उठानी पड़ी। सी वार्ड के मरीजों ने बताया कि मार्बल पर पानी जमा होने से फिसलन बढ़ गया। मरीज के साथ उनके स्वजन भी बेड पर ही जमे रहे। सफाईकर्मी वार्ड से पानी निकालने में लगातार जुटे रहे। कुछ देर बाद वार्ड से पानी निकल जाने पर सभी को राहत मिली।

वहीं, सेंटर आफ एक्सीलेंस परिसर स्थित मदर एण्ड चाइल्ड हास्पिटल की छत का नाला जाम होने के बाद जलजमाव हो गया। यह पानी सीढ़ी से होकर नीचे गिरने से समस्या उत्पन्न हो गयी। नाला से अवरुद्ध हटाने के बाद पानी निकलने लगा। सफाईकर्मियों ने घंटों मेहनत कर सीढ़ी और फर्श पर जमा पानी हटाया। यहां कोरोना के दो मरीज ओर दो सामान्य मरीज भर्ती हैं।

अधीक्षक डा. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल परिसर स्थित संप और चार अतिरिक्त मोटर चला कर पानी निकाला गया। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत संप में डीजल चलित एक मोटर भी लगाया गया है। बिजली कटने पर इसका इस्तेमाल होगा।

– एमसीएच की छत का नाला जाम होने से अस्पताल में गिरा पानी

– दो कोरोना और दो सामान्य मरीज भर्ती, संप और चार पंप चलाकर निकाला गया पानी

नाला से अवरुद्ध हटाने के बाद पानी निकलने लगा

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत संप में डीजल चलित एक मोटर भी लगाया गया है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!