Thursday, January 23, 2025
Indian RailwaysMuzaffarpur

Muzaffarpur Railway Junction का होने जा रहा विस्तार, यात्रियों को मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं ।

Muzaffarpur Railway Junction,मुजफ्फरपुर, [गोपाल तिवारी]। आने वाले समय में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों के लिए सुविधाएं और बढ़ेंगी। यहां दो नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। प्लेटफार्म संख्या चार और पांच के बगल में इनका निर्माण होगा। मुजफ्फरपुर जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार की पहल पर इस प्रस्ताव पर पूर्व-मध्य रेल और सोनपुर रेलमंडल ने हामी भर दी है। रेलवे का कंस्ट्रक्शन विभाग खाका तैयार कर रहा है। बता दें कि स्थानीय जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद हो रही है।

वाशिंग पिट स्थल पर दो नए प्लेटफार्म

पूर्व में स्थानीय जंक्शन की वाशिंग पिट और समाडी डिपो को नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन एरिया में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव था। इस बीच वर्ष 2018 में रेलवे को भारत वैगन की 15.59 एकड़ जमीन मिल गई। इसके बाद नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन की तरफ वाशिंग पिट और समाडी डिपो बनाने का प्रस्ताव रद कर भारत वैगन (बटलर) वाली जमीन में उसे ले जाने की योजना बनी और चार व पांच नंबर प्लेटफार्म के आगे वाशिंग पिट वाली दोनों रेल लाइन पर छह व सात नंबर वाले नए प्लेटफार्म बनाने की बात हुई। स्टेशन डायरेक्टर ने इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी प्लानिंग की। छह और सात नंबर प्लेटफार्म बन जाने से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर कुल 10 प्लेटफार्म हो जाएंगे।

यह होगी सुविधा

कुल 10 प्लेटफार्म हो जाने से यहां ट्रेनों की बंचिंग होने से निजात मिल जाएगी। रेल अधिकारी बताते हैं कि कम से कम दो दशक तक यह समस्या नहीं आएगी। रूट के मुताबिक प्लेटफार्म तय हो जाएंगे। इससे यात्रियों को उलझन नहीं होगी। पूर्व-मध्य रेल, सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि ने कहा कि मुजफ्फरपुर जंक्शन को रेल भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की कवायद दो महीने में शुरू हो जाएगी। बटलर की तरफ वाङ्क्षशग पिट और समाडी डिपो शिफ्ट करने का प्रस्ताव ठीक है। इससे यहां दो नए प्लेटफार्म के निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!