Monday, January 13, 2025
Indian RailwaysMuzaffarpur

रेल यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, ट्रेनों का परिचालन हुआ सामान्‍य,मुजफ्फरपुर से लंबी दूरी के ल‍िए ट्रेनें रवाना ।

Muzaffarpur Newsमुजफ्फरपुर,।  ज‍ि‍ले में उपद्रव व बवाल समाप्त होने के बाद सोनपुर रेलमंडल से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें मंगलवार को रवाना हुईं। समस्तीपुर स्टेशन के आउटर पर खड़ी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को उपद्रवियों द्वारा जला दिए जाने के चार दिनों बाद मंगलवार की सुबह निर्धारित समय से दिल्ली रवाना हो गई। 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार दिल्ली सप्तक्रांति एक्सप्रेस निधारित समय से रवाना हुई। इसके पहले सुबह में 12 घंटे बाद 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सुबह करीब साढ़े सात बजे गुजरी। इसके बाद 15272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस गई। 19038 बरौनी से बांद्रा टर्मिनल जाने वाली अवध एक्सप्रेस खुली।

मुजफ्फरपुर से जाने वाली कई पैसेंजर ट्रेन कैंसिल

19484 बरौनी से अहमदाबाद जाने वाली बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रात को जाएगी। 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस भी यात्रियों की सुविधा के लिए जाने को तैयार है। इसके अलावा समस्तीपुर रेल मंडल से दिल्ली के लिए 12563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन सहरसा से खुलेगी। दरभंगा से 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस, 12553 वैशाली एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस, 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 11062 जयनगर-नई दिल्ली पवन एक्सप्रेस, 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस, 14009 चंपारण सत्याग्रण एक्सप्रेस बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार को जाएगी। कई पैसेंजर ट्रेनों आज भी कैंसिल हैं।

आने लगे यात्री, पुलिस की गश्त तेज

मुजफ्फरपुर जंक्शन से ट्रेनें चलने के बाद यात्री आने लगे हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सूरत, अहमदाबाद, लुधियाना, पंजाब आदि शहरों को जाने वाले पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलने से भारी कष्ट में पड़े हुए थे। जिले के अलावा उत्तर बिहार से आने वाले पैसेंजर सवारी पकड़ कर जंक्शन पर पहुंच रहे हैं। इधर बवाल समाप्त होने के बाद भी पुलिस की गश्त तेज है। मुजफ्फरपुर जंक्शन के आउटर और होम सिग्नल पर पुलिस की तैनाती है। आरपीएफ के अलावा जीआरपी के अतिरिक्त पुलिस भेजा गया है। वे लोग प्लेटफार्मों पर भी यात्रियों के साथ उप्रदवियों पर भी नजर रखे हुए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!