Friday, January 24, 2025
PatnaVaishali

भतीजी को बेगूसराय से लाकर चाचा ने रेडलाइट इलाके में बेचा,पूरा मामला जानकर चौंक जाएंगे आप ।

Muzaffarpur crime News ,मुजफ्फरपुर। बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के तिआइ ओपी इलाके से 10 वर्षीय भतीजी को झांसा देकर लाने के बाद मुजफ्फरपुर के रेडलाइट इलाके के चतुर्भुज स्थान मुहल्ले में मानव तस्करी से जुड़ी महिला के हाथों बेच दिया गया था। बेगूसराय के तिआइ ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने मुजफ्फरपुर के नगर थाने की पुलिस के साथ छापेमारी कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। इस दौरान मानव तस्करी से जुड़ी महिला यास्मीन को गिरफ्तार किया गया है।

50 हजार रुपये में चाचा ने बेचा

पुलिस ने नाबालिग के चाचा को भी हिरासत में ले लिया है। कार्रवाई के बाद बेगूसराय पुलिस नाबालिग व आरोपित महिला को लेकर वहां के लिए रवाना हो गई। तिआइ ओपी अध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग का कोर्ट में बयान दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को कन्या भोज खिलाने का झांसा देकर नाबालिग बच्‍ची को आरोपित चाचा मुजफ्फरपुर लेकर पहुंचा अैार यहां यास्मीन के हाथों 50 हजार रुपये में बेच दिया। उधर, नाबालिग के स्वजन ने शंका होने पर बच्‍ची की बरामदगी के लिए रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद तिआइ ओपी की पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। बच्‍ची के मुजफ्फरपुर में होने की सूचना के बाद तिआइ पुलिस ने नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार से संपर्क किया। फिर नगर थाने की पुलिस के साथ चतुर्भुज स्थान इलाके में छापेमारी कर नाबालिग को बरामद कर लिया गया।

महिला ने छेडख़ानी का लगाया आरोप

सकरा। थाना क्षेत्र के एक गांव में रात को अकेले सो रही महिला को देखकर युवक घर में घुस गया और उसके साथ छेडख़ानी की। विरोध पर मारपीट की। पीडि़ता ने थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में महिला ने आरोप लगाया है कि रविवार रात वह घर पर अकेले सो रही थी। इसी दौरान आरोपित घर में घुस आया और मुंह दबाकर छेडख़ानी की। विरोध पर मारपीट के दौरान पुत्री के जागने पर वह भाग निकला। आरोप है कि थाने में आते समय आरोपित के दो पुत्रों ने गांव के चौर में उसे घेर लिया और केस नहीं करने की धमकी दी। इस दौरान मारपीट भी की। ग्रामीणों ने उसे सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस जांच कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!