Saturday, December 28, 2024
Patna

मेहंदी का रंग उतरने से पहले सजी अर्थी, शादी के 18 दिन बाद कर दी बहू की हत्या,जाने कारण ।

Murder of Daughter-in-law in Nawada:नवादाः हर पिता का अरमान होता है कि वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करे. अपनी बेटी की शादी में कोई कमी ना छोड़े. कुछ इसी सोच के साथ नवादा में भी एक पिता ने अपनी बेटी की शादी की लेकिन मेहंदी का रंग उतरने से पहले उसे बेटी की अर्थी सजानी पड़ गई. ससुराल वालों ने बीते शुक्रवार को अपनी बहू की हत्या कर दी और घर छोड़कर सभी फरार हो गए. लड़की के मायके पक्ष के लोगों ने हत्या और उसके पीछे जो कारण बताया है उसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. मायके वालों ने कहा कि दहेज के कारण बेटी की हत्या की गई है.

पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव का है. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के इसुआ गांव निवासी सुनील पंडित ने अपनी बेटी सुषमा की शादी छह जून को नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव निवासी चंदेश्वर पंडित के पुत्र रामबरन पंडित के साथ की थी. शादी में लड़की के पिता ने लड़के वालों को 40 हजार रुपये नहीं दिए थे. इसके लिए लड़की को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा. शुक्रवार को उसे ससुराल वालों ने मार दिया. सूचना मिलने के बाद लड़की के परिवार के लोग आज शनिवार को ससुराल पहुंचे थे.

सास, ससुर और पति पर हत्या का आरोप

पिता सुनील पंडित ने बताया कि बेटी के ससुराल से फोन आया कि सुषमा के पेट में बहुत जोर से दर्द हो रहा है. आनन-फानन में सभी परिवार बेटी के ससुराल पहुंचे. यहां आने पर उन्होंने देखा कि उनकी बेटी मर चुकी है. पिता ने दामाद रामबरन पंडित, ससुर चंदेश्वर पंडित और सास पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद ससुराल के सभी लोग फरार हैं. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा है. खबर लिखे जाने तक एफआईआर या पुलिस का बयान नहीं मिल सका था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!