Monday, January 6, 2025
PatnaVaishali

मुकेश सहनी की बेटी मुस्कान ने की महाराष्ट्र HSC बोर्ड 12वीं के परीक्षा में 90.88% अंको के साथ प्रथम श्रेणी लाकर बिहार का मान सम्मान बढ़ाया ।

Mukesh Sahni’s daughter Muskan scored 90.88% in Maharashtra HSC Board 12th exam:-समस्तीपुर | विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक व बिहार सरकार के पूर्व मत्स्य व पशुपालन मंत्री एवं सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित दरभंगा जिले के सुपौल निवासी मुकेश सहनी की पुत्री मुस्कान सहनी ने अपनी कठिन परिश्रम से महाराष्ट्र HSC बोर्ड, मुंबई के 12वीं के परीक्षा में 90.88% अंको के साथ प्रथम श्रेणी लाकर पुरे प्रदेश का मान सम्मान बढ़ायी।

Mukesh Sahni’s daughter Muskan
समस्तीपुर पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सुमित सहनी ने मुस्कान एवं उनके पूरे परिवार को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा माता-पिता द्वारा दिए गए अच्छे संस्कार व मुस्कान ने अपनी सकारात्मक सोच एवं हौसला के बदौलत इस मुकाम को हासिल किया है। महाराष्ट्र बोर्ड में प्रथम श्रेणी व 90.88%अंक की खबर सुनते ही फोन व प्रदेश भर से सोशल मीडिया पर बधाई का तांता लगा हुआ है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!