Wednesday, January 22, 2025
Weather UpdateSamastipur

आज भी उत्तर बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना,गर्मी से मिली राहत ।

मुजफ्फरपुर। मानसून की सक्रियता बनी हुई है। मंगलवार की सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। रुक-रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा होती रही। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस बीच अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस कम तथा न्यूनतम तापमान: 25.5 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

डा.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि सक्रिय मानसूनी सिस्टम के प्रभाव से अगले 24 से 48 घंटे में उत्तर बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। तराई के जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं समस्तीपुर, गोपालगंज, दरभंगा तथा मुजफ्फरपुर में मध्यम वर्षा हो सकती है। इन जिलों के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।

पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री सेल्सियस के बीच तो न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। सापेक्ष आ‌र्द्रता सुबह में 85 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 65 से 70 प्रतिशत रहेगी। पूवानुमानित अवधि में औसतन 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूरवा हवा चलने का अनुमान है। किसानों के लिए सुझाव वर्षा की संभावना को देखते हुए अपने खेतों में मेड़ों को मजबूत बनाने का कार्य करें। धान का बिचड़ा अब तक नहीं गिराये हो तो नर्सरी तैयारी का कार्य यथाशीघ्र संपन्न करें। धान की अगात किस्में जैसे- प्रभात, धनलक्ष्मी, रिछारिया, साकेत 4, राजेंद्र भगवती, राजेंद्र नीलम एवं मध्यम अवधि की किस्में जैसे-संतोष, सीता, सरोज, राजेन्द्र सुवासनी, राजेन्द्र कस्तूरी, कामिनी, सुगंधा उत्तर बिहार के लिए अनुशंसित है 10 से 12 दिनों के बिचड़े वाली नर्सरी से खर-पतवार निकालें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!