Tuesday, November 26, 2024
PatnaSamastipurVaishali

Mahatma Gandhi:महात्मा गांधी सेतु का दूसरा लेन हुआ शुरू,अब जाम से मिलेगा छुटकारा,फर्राटा भरेंगी गाड़ियां ।

Bihar: Second lane of Mahatma Gandhi Setu started, now you will get rid of jams, vehicles will fill up.
पटना. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन कर दिया. करीब 24 साल बाद इस पुल के दोनों लेन पर एक साथ वाहनों की आवाजाही शुरू हो गयी. केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने इस परियोजना के साथ ही करीब 13885 करोड़ रुपये की लागत से 15 सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास भी किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी एनएचएआई से जुड़ी केंद्रीय योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

सीएम आवास पर की नीतीश कुमार से मुलाकात
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पटना पहुंचे. पटना पहुंचने पर भाजपा के नेताओं ने नितिन गडकरी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे हैं. अपने आवास पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया है. वहां चाय पर चर्चा के बाद दोनों हाजीपुर के लिए रवाना हो गये.

1982 में बना था महात्मा गांधी सेतु

गंगा नदी पर पटना में सबसे पहले महात्मा गांधी सेतु पुल 1982 में बनाया गया था, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस पुल का उद्घाटन किया था. 1972 से 1982 तक इस पुल का निर्माण कार्य चला था. महात्मा गांधी सेतु 10 वर्षों में बनकर तैयार हुआ था. इस पुल में कुल 46 पिलर हैं, इसे बनाने में  87.22 करोड़ रुपये की लागत आई थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!