Maharashtra Political:क्या महाराष्ट्र में बीजेपी का है खेल या टूट जाएगी शिव सेना का मेल देखे सीएम उद्धव ठाकरे ने क्या कहा।
Maharashtra Shiv Sena Split : बागी विधायकों के तेवर पर सीएम उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर सीएम की कुर्सी छोड़ने की बात दोहराई है। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, “अगर आपको लगता है कि मैं बेकार हूं और पार्टी चलाने के काबिल नहीं, तो मुझे बताएं। मैं खुद को पार्टी से अलग करने के लिए तैयार हूं। आपने अब तक मेरा सम्मान किया क्योंकि बालासाहेब ने ऐसा कहा था। यदि आप कहते हैं कि मैं काबिल नहीं हूं, तो मैं इसी समय पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हूं।”
एकनाथ शिंदे की बगावत के बीच, ठाकरे निवास पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार, डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ चल रही सीएम उद्धव ठाकरे की बैठक खत्म हो गई है। इस मीटिंग में संजय राउत भी मौजूद थे। उधर, शिवसेना ने कल दोपहर 1 बजे पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल होंगे।
वहीं जनसत्ता डॉट कॉम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने एकनाथ शिंदे के दावे पर पलटवार किया है। दरअसल एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ शिवसेना के सिंबल पर चुनाव लड़े 40 विधायकों का समर्थक और 12 अन्य भी उनके साथ हैं। एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनके साथ गुवाहाटी में कुल 52 विधायक हैं। ऐसे में अरविंद सावंत ने कहा कि असली शिवसैनिक कौन है, सबके पता है। अरविंद सावंत ने कहा कि यह सब बस भ्रम फैलाने का तरीका है।
CM हिमंत बिस्वा सरमा क्या बोले: असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में जितने विधायक हैं मैं उनको असम में आने के लिए आमंत्रित करता हूं। मुझे नहीं पता कि कब महाराष्ट्र में सरकार बनेगी लेकिन वह (विधायक) जितने दिन भी रहेंगे वह मेरे लिए खुशी की बात है। मैं उद्धव ठाकरे जी को भी छुट्टियों के लिए बुलाना चाहता हूं।
उद्धव की सख्ती: बता दें कि विकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। इस बीच शिवसेना के बागियों के खिलाफ उद्धव ठाकरे सख्ती बरतने के मूड में नजर आ रहे हैं। बता दें कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर से बागियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने एकनाथ शिंदे समेत 12 बागियों के खिलाफ व्हिप का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
मेरे पास 52 विधायकों का समर्थन: जनसत्ता डॉट कॉम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि उनके साथ शिवसेना के सिंबल पर चुनाव लड़े 40 विधायकों का समर्थन और 12 अन्य भी उनके साथ हैं। एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनके साथ गुवाहाटी में कुल 52 विधायक हैं। शिवसेना के बागी विधायकों का अगला कदम क्या होगा? इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करने के बाद इस पर विचार करेंगे। पार्टी के सवाल पर शिंदे ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अभी तक पार्टी नहीं छोड़ी है और वह अब भी शिवसेना में ही हैं।
अपने बाकी ढाई साल पूरे करेगी MVA: संजय राउत ने कहा कि हम नहीं झुकेंगे। हम सदन में फ्लोर टेस्ट जीतेंगे। अगर यह लड़ाई सड़कों पर लड़ी गई तो हम उसे भी जीतेंगे। जो चले गए उन्हें हमने मौका दिया लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है। मैं उन्हें सदन में वापस आने के लिए चुनौती देता हूं। एमवीए सरकार बाकी 2.5 साल पूरे करेगी।
पढ़ें पल-पल का अपडेट
डिप्टी स्पीकर ने सदस्यता रद्द करने के लिए एडवोकेट जनरल से मांगी सलाह
शिवसेना छोड़ बागी बने पार्टी के कई विधायकों पर कार्रवाई की तैयारी है। शिवसेना 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इसपर प्रदेश के डिप्टी स्पीकर ने एडवोकेट जनरल से कानूनी सलाह मांगी है। बागी विधायकों के खिलाफ सीएम उद्धव ठाकरे भी सख्त हो गए हैं और यह लड़ाई आर-पार की हो गई है।
ठाकरे का नाम खुद की राजनीति से न जोड़ें: उद्धव
बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, “बालासाहेब ठाकरे के निधन (2012 में) के बाद उन्हें दो बार मंत्री बनाया गया था। आपको ठाकरे का नाम अपनी राजनीति से बाहर रखना चाहिए। आप को देखना चाहिए कि क्या आप अपना अस्तित्व बचा सकते हैं। कोई भी ठाकरे को शिवसेना से अलग नहीं कर सकता है।” उद्धव ने कहा कि पार्टी को कई बार चुनावी हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन जीत या हार किसी की मनःस्थिति पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि मान लें कि हमारे साथ कोई नहीं है, तो उनको एक नई शिवसेना बनानी है।
उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर बोला हमला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी सरकार पर मंडराते राजनीतिक संकट से लड़ने के प्रति दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हुए कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा। कहा कि विद्रोही नेता का बेटा लोकसभा सांसद है, तो क्या उनके बेटे आदित्य ठाकरे को राजनीतिक रूप से आगे नहीं बढ़ना चाहिए।
जो जीत नहीं सकते थे, उन्हें टिकट दिया और जीत दिलाई, वे आज छूरा भोंक रहे हैं- बोले उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा चुनावों में हमने ऐसे लोगों को टिकट दिया जो जीत नहीं सकते थे, लेकिन उन्हें जीत दिलाई, लेकिन बदले में उन्होंने हमारे साथ धोखा किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और एनसीपी आज हमारा समर्थन कर रहे हैं। शरद पवार और सोनिया गांधी ने हमारा समर्थन किया है. लेकिन हमारे ही लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा है।
उद्धव ने कहा- पद से कोई लोभ नहीं
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे शुक्रवार सुबह आरोप लगाया कि बीजेपी का मकसद शिवसेना को समाप्त करना है, क्योंकि वह नहीं चाहती कि हिंदू वोट बंटें। उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे को चुनौती दी कि वे शिवसेना के कार्यकर्ताओं और पार्टी को वोट देने वाले लोगों को अपने पाले में करके दिखाएं। लेकिन शाम होते-होते उद्धव का लहजा नर्म हो गया। उन्होंने भावुक भरा संदेश जारी किया और एक बार फिर कहा कि उन्हें पद से कोई लोभ नहीं है।
उद्धव का दर्द
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों की बगावत को लेकर कहा कि आज कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना का समर्थन कर रही है, लेकिन अपनों ने साथ छोड़ दिया। उन्होंने कहा- “शरद पवार और सोनिया गांधी ने हमारा समर्थन किया है। लेकिन हमारे ही लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा है। हमने ऐसे लोगों को टिकट दिया जो जीत नहीं सकते थे और हमने उन्हें विजयी बनाया। उन लोगों ने आज हमारी पीठ में छुरा घोंपा है”।