Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में मदरसा शिक्षक निकला आर्म्स सप्लायर गिरोह का हेड,कई जिलों से जुड़ा है तार,गिरफ्तार ।

समस्तीपुर।समस्तीपुर जिले के हलई ओपी पुलिस व पटना एसटीएफ द्वारा किए गए आर्म्स सप्लायर गिरोह के उद्भेदन के बाद एवं गिरफ्तारों से विस्तृत पूछताछ में एक मदरसे के शिक्षक का आर्म्स सप्लायर गिरोह का हेड होने की बात सामने आई है।

ओपी अध्यक्ष पवन कुमार के अनुसार एसटीएफ पटना की टीम के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद बेगूसराय के एक मदरसे के शिक्षक के रूप में प्रमुख आर्म्स सप्लायर के संबंध में जानकारी मिलने की बात बताई गई हैं। उसकी पहचान समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना अंतर्गत ताजपुर प्रखंड के वार्ड संख्या दो निवासी मोहम्मद रिजवान के पुत्र मोहम्मद रजा अहमद उर्फ संजर अली उर्फ किट्टू अली उर्फ तौकीर के रूप में की गई।

एसटीएफ टीम पटना के द्वारा प्रमुख आर्म्स सप्लायर संजय अली उर्फ तौकीर की गिरफ्तारी के बाद उसने समस्तीपुर जिले के हलई ओपी अंतर्गत वनवीरा पंचायत के हलई निवासी मुस्तफा कमाल के पुत्र मोहम्मद नासिर के हाथों 80 हजार में कार्बाइन दिए जाने एवं उसकी बिक्री की तैयारी शुरू होने की जानकारी दी गई।

एसटीएफ पटना की टीम के द्वारा ओपी अध्यक्ष पवन कुमार मिली जानकारी के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए ओपी अध्यक्ष एवं अन्य एएसआई की टीम के द्वारा की गई गुप्त रूप से छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

तलाशी के दौरान एक कार्बाइन, दो मोबाइल एवं एक हीरो ग्लैमर बाइक बरामद किया गया। प्रमुख आर्म्स सप्लायर से 80 हजार में खरीदे गए कार्बाइन को 95 हजार में बेचने की तैयारी की जा रही थी। अचानक हुई छापेमारी में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन कार्बाईन खरीदने के लिए एडवांस दे चुका राजेश राय फरार होने में कामयाब हो गया।

ओपी अध्यक्ष के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट एवं अवैध रूप से खरीद बिक्री करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ पूरी होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की जानकारी दी गई है। जबकि एसटीएफ पटना की टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए बेगूसराय के एक मदरसे के शिक्षक प्रमुख आर्म्स सप्लायर से जारी पूछताछ के बाद बेगूसराय में उसे कहां से आर्म्स आपूर्ति की जाती थी और बेगूसराय सहित समस्तीपुर तथा अन्य जिलों में कहां-कहां सप्लाई की जा रही थी। इस संबंध में पूरी तरह से पूछताछ पूरी हो जाने के बाद आर्म्स सप्लायर गिरोह के संबंध में पूरी तरह से खुलासा होने की बात बताई गई है। सोर्स-“भास्कर।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!