Saturday, January 11, 2025
Patna

Love Wedding In Bihar: रात को गुपचुप मिल रहे प्रेमी जोड़े को पकड़ा,फिर थाने में दिलवाए गए सात वचन ।

Love Unique Wedding In Bihar-
लखीसराय: पीरी बाजार थाना क्षेत्र के मनियारचक गांव में बुधवार की रात गुपचुप तरीके से मिलने के दौरान एक प्रेमी युगल लोगों की नजर से बच न सका। पकड़े जाने पर दोनों की शादी करा दी गई। शादी के बंधन में बंध जाने के बाद दोनों हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए। पीरी बाजार थानाध्यक्ष ने ऐसा कदम उठाते हुए दोनों की थाने में ही शादी करा दी। दोनों पक्ष के स्वजनों की मौजूदगी में थाना स्थित हनुमान मंदिर में प्रेमी युगल ने सात फेरे लिए एवं मौजूद पुलिस कर्मी इसके गवाह बने। सूचना मिलते ही इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।

काफी दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

मनियारचक के स्व. तुलसी तांती की बेटी कुसुम कुमारी का अभयपुर महा के मुनी लाल तांती के पुत्र कृष्ण कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मौका देख कर दोनों एक दूसरे से छिप-छिपकर मिला करते थे। मनियारचक गांव में हो रहे यज्ञ देखने के बहाने घर से निकला प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने बुधवार की रात उसके घर पहुंच गया। तभी स्वजनों एवं स्थानीय लोगों ने प्रेमी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीरी बाजार थानाध्यक्ष प्रजेश दुबे ने दोनों के स्वजनों को बुलाकर समझाकर लड़की एवं लड़के की रजामंदी से शादी संपन्न करा दी।

गुपचुप तरीके से मिल रहा था प्रेमी जोड़ा।
पकड़े जाने पर थाने में हुई शादी।
पुलिसकर्मी बने इस अनोखी शादी के गवाह।
दोनों और दोनों के परिवारों की रजामंदी पर हुई शादी।
पीरी बाजार थाने में कराई गई शादी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!