Friday, December 27, 2024
Patna

Love : रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक,ग्रामीणों ने भरी महफिल में शादी के बंधन में बांध दिया ।

(मुंगेर): बिहार के मुंगेर में बिन मुहूर्त के शादी कराई गई, सिंदूर दान की तस्वीरें अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मामला धरहरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव कहा है। ग्रामीणों ने यहां एक प्रेमी युगल की शादी करा दी। यह घटना तब हुआ जब प्रेमी युवक रात के अंधेरे में गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। इसी दौरान परिवार वालों को भनक लगते ही, इसकी सूचना गांव वालो को दी।

मौके पर पुहंचे ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। इस बीच दोनों ने कबूल किया कि वे एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। लड़की के परिवार वालों की सहमति के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों की शादी करा दी। ग्रामीणों  ने बताया कि इटावा गांव निवासी बुलो मंडल की पुत्री सरिता कुमारी के साथ अजय कुमार का बीते कुछ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

ग्रामीणों ने कहा कि प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों छिप-छिपकर एक दूसरे से मिलने लगे। साथ ही दोनों के बीच रोजाना मोबाइल पर घंटों बातें होती थी। हालांकि, परिवार वालों को इस बारे में भनक तक नहीं थी। इसी बीच रात गए प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी अजय वहां पहुंच गया। उसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों की शादी कराई गई। प्रेमी एवं प्रेमिका का गांव आसपास में ही है। प्रेमिका के गांव में प्रेमी का ननिहाल है। प्रेमी अजय कुमार ननिहाल पचंरूखी मे रहकर टेंट हाउस का धंधा करता है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों बालिग हैं, अब शादी के बाद छिप-छिपकर मिलने की कोई जरूरत नहीं होगी। वहीं बिन मुहूर्त की शादी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाए हो रही हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!