Sunday, January 12, 2025
Patna

lover-girlfriend:-रांग नंबर से प्यार, प्रेमी-प्रेमिका घर से हुए फरार तभी ट्रेन में आ गए थानेदार ।

Love from the number, the lover-girlfriend absconded from the house when the police station came in the train.बिहार में इन दिनों मिस्ड कॉल से प्यार और उसके बाद प्रेम प्रसंग के कई मामलों का वीडियो वायरल हो रहा है. ताजा मामला पटना से सटे नौबतपुर का है, जहां अब इश्क के रांग नंबर की चर्चा हर तरफ हो रही है क्योंकि जब एक युवती को रांग नंबर से कॉल गया, तो युवक उससे बातें करने लगा.

दोनों में इस दौरान प्यार हो गया और बाद में दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. प्रेमी युवक प्रेमिका से शादी करने के लिए उसे घर से भगा लिया. दोनों ट्रेन में बैठ गए और सूरत जा रहे थे. प्रेमी वहीं कमाने की बात कर रहा था और प्रेमिका उसके साथ रहना चाहती थी. अचानक दोनों पर रेलवे पुलिस की नजर पड़ी और वो गुजरात पहुंचने की जगह हिरासत में ले लिए गए

मिस्ड कॉल के जरिए प्यार में पड़ने वाला प्रेमी जोड़ा घर छोड़कर भाग रहा था. इसी दौरान ट्रेन जब मुगलसराय पहुंची तो दोनों पर जीआरपी की नजर पड़ी. जीआरपी को शक हुआ तो दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. उसके बाद दोनों ने अपनी कहानी बताई.

 रेल पुलिस ने दोनों के परिजनों को  बुलाकर उन्हें सौंप दिया. दोनों जब अपने घर आए उसके बाद भी उनकी आपस में बातचीत होती रही. उसके बाद  दोनों के परिजन राजी हुए और दोनों की मंदिर में विधि- विधान से शादी करा दी गई. अब यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

दरअसल नौबतपुर के खजुरी निवासी विक्रमादित्य शर्मा का बेटा अंकित कुमार को नवनीत शर्मा की बेटी श्रेया राज से रांग नंबर के जरिए प्यार हो गया. दोनों ने साल 2021 में पहली बार एक दूसरे से बात की थी. इसके बाद 2 जून 2022 को दोनों प्यार में घर से भाग निकले.

पुलिस की पूछताछ में प्रेमी जोड़ों ने कबूल किया कि वे दोनों एक दूसरे से करीब 1 साल से प्यार करते है. रांग नंबर के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हुई थी. पहले लड़की ने बात करने से इनकार कर दिया था, लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों में बात होने लगी जिसके बाद धीरे-धीरे बात आगे बढ़ गयी.

दोनों 1 साल से फोन पर बात करते थे लेकिन कभी एक दूसरे से मिले नहीं थे. बाद में सोशल मीडिया के जरिये दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों एक दूसरे को अपनी-अपनी फोटो भेजने लगे. इसके बाद वीडियो कॉल पर बात शुरू हो गई और दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा ली थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!