Thursday, December 26, 2024
Ajab Gajab NewsNew To IndiaVaishali

Love : 600 साल बाद घर में पैदा हुई बेटी, 10वें जन्मदिन पर परिवार ने गिफ्ट के तौर पर खरीदी ,चांद पर जमीन…

नई दिल्ली।love
आपने उन लोगों के बारे में सुना होगा जो बेटी के जन्म पर शोक मनाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे परिवार के बारे में सुना है जो घर में बेटी पाकर इतना खुश हो कि चांद पर पहुंच जाए। जितना आपने देखा होगा जब बेटी का जन्म होता है, तो लोग गरीबों में मिठाई बांटेंगे, या अपनी बेटी के लिए कोई अच्छा उपहार लेंगे। लेकिन क्या आपने कभी किसी परिवार के बारे में सुना है जो चांद पर जमीन खरीद कर अपनी बेटी के जन्म के समय उसे दे देता है?

 600 साल बाद पैदा हुई बेटी

यदि नहीं तो यहां सिर्फ आपके लिए एक नया उत्पाद है! दरअसल ये मामला बिहार के झंझारपुर का है. यहां एक डॉक्टर दंपत्ति के परिवार में 600 साल बाद एक बेटी का जन्म हुआ है। जिसके बाद उन्होंने खुशी-खुशी चांद पर जमीन खरीद कर अपनी बेटी को गिफ्ट कर दी। दरअसल, दंपति ने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी और अपनी बेटी को उसके 10वें जन्मदिन पर उपहार में दी।

इस लड़की का नाम आस्था है। बताया जा रहा है कि आस्था ने हाल ही में अपने दस साल पूरे किए हैं। आस्था अभी पांचवी कक्षा में पढ़ रही है। इस मामले में अपनी बेटी के 10वें जन्मदिन पर दंपति ने उसे चांद पर जमीन की रजिस्ट्री के कागजात दिए हैं. मीडिया के मुताबिक इस कपल का नाम डॉ. सुरविंदर कुमार झा और बेटी की मां डॉ. सुधा झा को बताया जा रहा है. आस्था के पिता कार्डियोलॉजिस्ट हैं।

चांद पर एक प्लॉट खरीदने में लगा डेढ़ साल का वक्त

आस्था के पिता ने मीडिया को बताया कि आस्था का जन्म हमारे परिवार में कई पीढ़ियों के बाद हुआ है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का चेहरा चांद जैसा है तो वह चांद पर जमीन से कम क्या गिफ्ट देंगे? इसके लिए उन्हें 1.5 साल तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। इसके बाद अब जनवरी में अमेरिका की लूना सोसाइटी इंटरनेशनल ने दस्तावेज भेजे हैं।

जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को 25 फरवरी 2022 को जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी के दरबार में प्रमाण पत्र सौंपा। चांद पर अपनी जमीन के बारे में सुरविंदर ने कहा कि उन्होंने इसे खरीदने की प्रक्रिया के लिए इंटरनेट पर सर्च किया।

 आस्था बनीं इस चांद की धरती की मालकिन

इसके बाद अमेरिका के कैलिफोर्निया की लूना सोसायटी की खोज हुई। जिस पर उन्होंने मेल के जरिए बातचीत कर चांद पर प्लॉट खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस युगल को प्राप्त दस्तावेज के अनुसार, भूमि अक्षांश 23° 34’8 दक्षिण × देशांतर 7 ° 57’50 ”पश्चिम बादलों के सागर में, चंद्रमा पर भूमि आस्था का नाम बन गई है।

इसके बाद आस्था चंद्र अब नागरिक हो गए हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब गुजरात के किसी व्यापारी ने अपनी 6 महीने की बेटी नव्या के लिए 2015-16 में चांद पर जमीन खरीदी थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!