Friday, December 27, 2024
Indian RailwaysNew To India

Labor Pain in Train:-ट्रेन में ही जब शुरू हो गई गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा, जानिए फिर क्या हुआ ।

Labor Pain in Train:रांची. पश्चिम बंगाल की एक महिला ने हटिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में ही एक बच्चे को जन्म दिया. फिलहाल जच्चा-बच्चा सेहतमंद हैं. रेलवे के डॉक्टरों की सलाह पर महिला ने आगे की यात्रा स्थगित कर दी है. पश्चिम बंगाल में महिला के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल, यह महिला रेलवे अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रही है. महिला की पहचान पश्चिम बंगाल के वर्द्धवान जिले के पानागढ़ की रहनेवाली सुनीता रजक (30) के रूप में हुई है.

दरअसल, आरपीएफ हटिया को खबर मिली कि ट्रेन संख्या 13426 सूरत मालदा एक्सप्रेस के कोच नंबर डी 6 में सुनीता नाम की गर्भवती महिला अपने साल साल भर के बच्चे के साथ यात्रा कर रही है. हटिया स्टेशन से ठीक पहले उसकी प्रसव पीड़ा तेज हो गई है. इस खबर के मिलते ही आरपीएफ हटिया के एसआई सूरज राजवंशी, एएसआई पीके सिंह, आरक्षी डीएन यादव और महिला स्टाफ सारिका सिंह और निधि कुमारी ने रेलवे डॉक्टर की टीम के साथ संबंधित कोच में पहुंच गए. उन्होंने सुनीता की देखरखे शुरू की. थोड़ी देर बाद रेलवे डॉक्टर, मेरी सहेली टीम और आरपीएफ हटिया की निगरानी में सुनीता ने एक स्वस्थ्य बालक को जन्म दिया. बाद में लेडी डॉक्टर ने सुनीता और बच्चे की सेहत जांचकर दोनों को सुरक्षित और स्वस्थ बताया.

डिलीवरी होने के बाद डॉक्टर ने सुनीता को अपनी यात्रा जारी नहीं रखने की सलाह दी. इसके बाद सुनीता को नवजात बच्चे और उसके दूसरे बच्चे के साथ रेलवे एम्बुलेंस से रेलवे अस्पताल भेज दिया गया. महिला के परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दे दी गई है. इस मामले में हटिया आरपीएफ के पुलिसकर्मियों, रेलवे डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के समन्वय व तत्परता की सराहना सभी रेलयात्रियों ने जी खोलकर की.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!